Saturday, May 10, 2025
featured

मौनी रॉय ने ऐसे किया अपनी फ्रेंड को बर्थडे विश! हुई ट्रोल…

SI News Today

एक्ट्रेस मौनी रॉय अपने खास अंदाज के लिए जानी जाती हैं। मौनी के फैंस को उनके ये खास अंदाज बहुत पसंद भी आते हैं। वह आए दिन इसका परिचय भी देती रहती हैं। एक बार फिर से उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है। लेकिन इस बार उनको सोशल मीडिया पर ट्रोल होना पड़ा है। मौनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की है। इस तस्वीर में वह अपनी फ्रेंड को किस करती हुई नजर आ रही हैं। दरअसल उन्होंने यह तस्वीर अपनी फ्रेंड का बर्थडे विश करने के लिए शेयर की है। मौनी ने लिखा, “आप मेरे लिए अनजान थीं लेकिन आपके साथ काम करने में बहुत अच्छा लगा। आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं और बहुत सारा प्यार।” मौनी के ज्यादातर फैंस को उनका बर्थडे विश करने का यह अंदाज काफी अच्छा लगा है। फैंस ने कमेंट्स करके बताया है कि आप बहुत ही स्वीट हो।

वहीं, मौनी के कुछ फैंस ने उन्हें इस तस्वीर पर ट्रोल भी किया है। एक सोशल मीडिया यूजर ने तंज कसते हुए लिखा कि ऐसी ही एक और तस्वीर पोस्ट कीजिए। इसी तरह के कुछ और भी ट्रोल भरे कमेंट्स आए हैं। बता दें कि मौनी रॉय सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी नई-नई तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। मौनी के फैंस उनकी तस्वीरों को खूब लाइक करते हैं और उन पर ढेर सारे कमेंट्स भी करते हैं। कई बार ऐसा भी होता है कि मौनी को इन तस्वीरों के चलते ट्रोल होना पड़ता है। लेकिन मौनी इस तरह के ट्रोल्स पर ज्यादा ध्यान नहीं देतीं और अपने काम में लगी रहती हैं।

अगर बात करें मौनी के करियर की तो वह इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग कर रही हैं। मौनी ने कुछ दिनों पहले ही बुल्गारिया से कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। दरअसल वह ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग के लिए बुल्गारिया गई हुई थीं। ‘ब्रह्मास्त्र’ में मौनी रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन के साथ काम कर रही हैं। इसके अलावा आगामी 15 अगस्त को उनकी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म ‘गोल्ड’ रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में वह अक्षय कुमार के साथ काम करती हुई नजर आएंगी।

SI News Today

Leave a Reply