Sunday, December 15, 2024
featured

मिलिंद सोमन ने Break-Up की खबरों के बीच शेयर की गर्लफ्रेंड के साथ फोटो!

SI News Today

हाल ही में मीडिया में खबरें आईं कि एक्‍टर-मोडल मिलिंद सोमन और उनसे 25 साल छोटी उनकी गर्लफ्रेंड अंकिता कोनवार अब अलग हो गए हैं. खबरें थी कि अंकिता ने मिलिंद को आर्थिक कारणों के चलते छोड़ा है. ऐसे में सोशल मीडिया पर इन दोनों के ब्रेकअप की अफवाह काफी जोरों से फैल गई. लेकिन इन खबरों को अफवाह साबित करते हुए मिलिंद सोमन की गर्लफ्रेंड अंकिता ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर किया है.

वहीं एक्‍टर मिलिंद सोमन ने भी अपने इंस्‍टाग्राम पर दोनों की एक फोटो शेयर कर ऐसी सारी खबरों को झूठा साबित कर दिया है. मिलिंद ने अपना फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘अच्‍छे पर ध्‍यान केंद्रित कीजिए. अच्‍छी आदतें अच्‍छी जिंदगी के लिए.. प्‍यार से घिरा हुआ..’

बता दें कि अंकिता, मिलिंद से 25 साल छोटी हैं. हाल ही में खबरें आ रही थीं कि यह दोनों जल्‍द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं. यह दोनों अलीबाग में एक प्राइवेट फंक्‍शन में शादी करने वाले हैं. हालांकि इन दोनों ने इस पर कोई बयान नहीं दिया है. मिलिंद ने एक इंटरव्‍यूम में अपनी अंकिता से हुई पहली मुलाकात के बारे में कहा, ‘मैं उसे एक नाइटक्‍लब में मिला था. मैं कभी नाइटक्‍लब्‍स नहीं जाता, शायद मैं इसी लिए वहां गया था. मैं किसी और के साथ नाच रहा था कि तभी मैंने उसे देखा. मैंने उसे अपना नंबर दिया और कहा कि वह मुझे कॉल कर सकती है. उसने अगले दिन मुझे कॉल किया और तभी से हम एक दूसरे से मिल रहे हैं.’

SI News Today

Leave a Reply