एलिशा चिनाय के म्यूजिक वीडियो ‘मेड इन इंडिया’ और 90 के दशक के धारावाहिक कैप्टन व्योम के माध्यम के लाखों दिलों में उतरे मॉडल-एक्टर मिलिंद सोमन बहुत जल्द शादी कर सकते हैं। भारत के ‘आयरनमैन’ मिलिंद ने जब सोशल मीडिया पर अपने से कहीं छोटी उम्र की गर्लफ्रेंड होने की बात कबूल की थी तो उन्हें यूजर्स ने ट्रोल करना शुरू कर दिया था। हालांकि मिलिंद और उनकी फ्लाइट अटेंडेंट गर्लफ्रेंड अंकिता कुंवर को इससे कोई खास फर्क नहीं पड़ा। अब खबरें ऐसी हैं कि ये दोनों बहुत जल्द शादी के बंधन में बंध सकते हैं।
खबर के मुताबिक मिलिंद ने अंकिता के माता-पिता से मुलाकात की है और इस बात की अच्छी-खासी संभावनाएं हैं कि यह जोड़ा अगले साल शादी के बंधन में बंध सकता है। मिलिंद के एक करीबी ने स्पॉटबॉय से बातचीत में बताया- मिलिंद अंकिता के भतीजे के जन्मदिन पर वहां गए ताकि वह वहां पर मौजूद उनके माता-पिता और दोस्तों से मुलाकात कर सकें। अब क्योंकि दोनों को ही कुंवर के माता-पिता का आशीर्वाद मिल गया है तो वे 2018 एक दूसरे के हो जाएंगे। अब हालांकि दोनों की उम्र में काफी फर्क है तो क्या इस बात से अंकिता के माता-पिता को कोई आपत्ति नहीं है? रिपोर्ट के मुताबिक- अंकिता मिलिंद की आधी उम्र की हैं और शुरू में उनके माता-पिता को इस बात से आपत्ति थी, लेकिन मिलिंद से मिलने के बाद उन्हें अब कोई शिकायत नहीं है।
जहां तक अंकिता के मिलिंद के परिवार के लोगों से मिलने का प्रश्न है तो मुंबई मिरर ने कुछ वक्त पहले अपनी रिपोर्ट में ऐसा लिखा था कि मिलिंद अपनी 78 वर्षीय मां से दादर में अंकिता को मिलवा चुके हैं। मिलिंद की मां ने अंकिता के लिए पहले ही हां कह दिया है।