Saturday, December 14, 2024
featuredजम्मू कश्मीर

आंतकियों ने अस्‍पताल में चलाईं गोलियां, कैद से भागा पाक कैदी…

SI News Today

जम्मू कश्मीर के श्रीनगर स्थित श्री महाराज हरी सिंह अस्पताल में आतंकियों ने दिनदहाड़े फायरिंग कर दी। मंगलवार दोपहर 12 बजे करीब हुई इस फायरिंग में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए थे, जिनमें से एक की पुलिसकर्मी शहीद हो गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिस वक्त आतंकियों ने फायरिंग की उस वक्त पुलिस एक पाकिस्तानी कैदी नवीद जट्ट उर्फ अबु हंजुला समेत अन्य पांच कैदियों को लेकर जा रही थी। फायरिंग के कारण पूरे अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई और पुलिस का ध्यान कैदी पर से हट गया। पुलिस का ध्यान भटकने के साथ ही कैदी ने पुलिस से हथियार छीनकर फायरिंग करनी शुरू कर दी और मौका पाकर वहां से फरार हो गया। साथ ही फायरिंग के बाद आतंकी भी भाग गए। फिलहाल दूसरे घायल पुलिसकर्मी का इलाज किया जा रहा है। इसके अलावा आतंकियों की भी तलाश की जा रही है।

श्रीनगर एसएसपी इम्तियाज इस्माइल ने बताया कि, ‘छह कैदियों को पुलिस सेंट्रल जेल से लेकर आ रही थी। उन सभी कैदियों में से एक ने पुलिस से हथियार छीना और प्रोटेक्शन पार्टी पर फायरिंग कर दी। कैदी का नाम नवीद है।’ रिपोर्ट्स के मुताबिक नवीद लश्कर का आतंकी है। उसकी गिरफ्तारी साल 2014 में शोपियां से की गई थी और वह सेंट्रल जेल में बंद था।

SI News Today

Leave a Reply