Thursday, December 12, 2024
featured

मिशेल स्टार्क हुए चोटिल, KKR को लगा बड़ा झटका

SI News Today

KKR को एक बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क चोट की वजह से आईपीएल के पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच के दौरान मिचेल स्टॉर्क को दाहिने पांव की हड्डी में चोट लग गई। चोट की वजह से स्टार्क ना तो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथा टेस्ट मैच खेल पाएगें और ना ही अब वो आईपीएल 2018 में खेल पाएगें। बता दें कि आईपीएल 2018 में मिशेल स्टार्क को केकेआर की टीम ने 9.40 करोड़ रूपये में खरीदा था। केकेआर की गेंदबाजी काफी हद तक स्टार्क के कंधों पर टिकी हुई थी, लेकिन उनके बाहर जाने से टीम को बड़ा झटका लगा है। मिशेल स्टार्क से पहले टीम के दूसरे अनुभवी गेंदबाज मिशेल जॉनसन को भी सिर में चोट लगी थी और उनका खेलना भी इस सीजन मुश्किल भरा लग रहा है।

स्टार्क पिछले साल भी चोट की वजह से आईपीएल में हिस्सा नहीं ले पाए थे। इस साल उम्मीद की जा रही थी कि स्टार्क आईपीएल में केकेआर की तरफ से कामयाब गेंदबाज होंगे। केकेआर की टीम ने नीलामी के दौरान उन पर जमकर पैसा भी बहाया था। हालांकि, टीम के पास विनय कुमार, शिवम मावी और कमलेश नागरकोटि जैसे युवा तेज गेंदबाज मौजूद हैं। स्टार्क के चोटिल होने के बाद टीम के कप्तान दिनेश कार्तिक यही चाहेंगे कि उनका कोई और बड़ा खिलाड़ी चोटिल ना हो।

टीम के पास क्रिस लिन, आंद्रे रसेल और सुनील नरेन जैसे ऑलराउंडर खिलाड़ी मौजूद है। स्टार्क के चोटिल होने के बाद टीम के दूसरे सीनियर खिलाड़ियों की जिम्मेदारी पहले से काफी बढ़ गई है। टीम की कोशिश स्टार्क की जगह एक तेज गेंदबाज को जल्द से जल्द टीम में शामिल करने की होगी।

SI News Today

Leave a Reply