Friday, December 13, 2024
featured

मोहम्‍मद शमी हो सकते हैं दक्षिण अफ्रीकी पेस अटैक में फिट! पूर्व गेंदबाज

SI News Today

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज फैनी डिविलियर्स ने भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा, ”मोहम्मद शमी ने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को अपनी गेंदबाजी से परेशान करने में कामयाब रहे हैं। इस समय वह भारत के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट गेंदबाज हैं। उनका मानना है कि दक्षिण अफ्रीका की टीम उन्हें अपने तेज गेंदबाजी आक्रमण में आसानी से शामिल कर सकती थी।

डिविलियर्स ने शमी के सेंचुरियन में दूसरी पारी में 49 रन देकर चार विकेट झटकने के बाद कहा, ”शमी काफी अच्छे गेंदबाज हैं। वह दक्षिण अफ्रीका के लिए भी खेल सकते थे और तेज गेंदबाजी आक्रमण में अच्छी तरह फिट भी बैठते। उन्होंने कहा, ”उनकी आउट-स्विंग गेंद काफी खूबसूरत है जो 140 की रफ्तार से जाती है और सबसे अहम है कि वह लगातार ऐसी ही गेंदबाजी करते हैं। वह उसी लाइन एवं लेंथ में गेंदबाजी करते हैं जैसे ग्लेन मैकग्रा करते थे, शॉन पोलाक, इयान बॉथम और डेल स्टेन करते थे।

इसमें कोई संदेह नहीं कि वह इस समय भारत के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज हैं। वैसे टेस्ट सीरीज में अभी शमी सर्वाधिक विकेट चटकाने में वर्नोन फिलैंडर के बाद दूसरे नंबर पर हैं। बता दें कि मोहम्मद शमी ने दूसरे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को अपनी गेंदों से खासा परेशान किया था। पिछले कुछ समय से इंजरी की वजह से बाहर चल रहे थे, लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वो एक बार फिर अपनी पुरानी लय में वापस दिख रहे हैं।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में 2-0 से पिछड़ रही भारतीय टीम को तीसरे और अंतिम टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। भारतीय गेंदबाजों ने अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन बल्लेबाज उम्मीद के मुताबिक अभी तक इस सीरीज में रन नहीं बना पा रहे हैं। इसके अलावा तीसरे मैच में भारतीय टीम किन खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरती है, ये देखना भी बेहद दिलचस्प होगा।

SI News Today

Leave a Reply