Thursday, December 12, 2024
featured

मैदान पर मोहम्मद शमी को वापस देख, सोशल मीडिया पर फैंस को कहा शुक्रिया

SI News Today

हालिया एक्सीडेंट और अपनी पत्नी के साथ हुए विवाद के बाद शमी की क्रिकेट मैदान और गेंद से दूरी आ गई थी। पिछले ​कुछ दिनों से मुश्किलों से घिरे रहने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी मैदान पर फिर से लौट आए हैं। इन सब मुसिबतों के कारण उनके आईपीएल में खेलने पर भी आशंकाएं जताई जाने लगी थी, लेकिन शमी ने सोशल ​मीडिया पर अपनी एक फोटो पोस्ट कर के फैंस को राहत की खबर दी है।

भारतीय टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के लिए बीते कुछ दिन अच्छे नहीं रहे। उनकी पत्नी हसीन जहां द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों के बाद उनको कार एक्सीडेंट का हादसा भी सेहना पड़ा था। हालांकि उनही किस्मत अच्छी रही थी कि इस हादसे में उनके सिर पर मामूली चोट आई थी। इन सब के बाद शमी के फैंस काफी निराश हो गये थे, उनकों डर था कि पता नहीं वो इस आईपीएल में खेल सकेंगे या नहीं।

हाल ही में मोहम्मद शमी ने अपने फैंस की निराशा को दूर करने के लिए अपने फेसबुक अकाउंटर पर ट्रेनिंग सत्र की तस्वीर साझा की। बता दें कि, आईपीएल 2018 के सीजन में मोहम्मद शमी दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम की तरफ से खेल रहे हैं। उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम के साथ ट्रेनिंग भी शुरु कर दी है। फोटो पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा कि, मेैं वापस आकर खुश हूं, आपके समर्थन के लिए शुक्रिया।

शमी का यह पोस्ट उनके फैंस और लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है वही ​कुछ लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल ​कर दिया। इसी बीच कुछ यूजर्स ने शमी और उनकी बीवी हसीन जहां के विवाद पर तंज कसा तो वहीं कुछ ने शमी को अपनी बीवी को माफ कर देने की भी अपील की।

SI News Today

Leave a Reply