featured

मेरी पूरी जिंदगी अविश्वसनीय रही है: काजोल

My whole life has been incredible: Kajol

आगामी फिल्म ‘एला’ की शूटिंग कर रहीं अभिनेत्री काजोल ने कहा कि अब तक उनका पूरा जीवन अविश्वसनीय रहा है. यह पूछे जाने पर कि वर्षों से बेहतरीन अभिनेत्री की इस यात्रा में सबसे अद्भुत क्या है? इस पर अभिनेत्री ने कहा, “मुझे सचमुच नहीं पता. मुझे लगता है कि मेरा पूरा जीवन अब तक बहुत अविश्वसनीय रहा है.”

उन्होंने शुक्रवार को ‘इनक्रेडेबल्स 2’ के हिंदी संस्करण के ट्रेलर लॉन्च में भाग लेने के बाद संवाददाताओं से कहा, “मुझे अपनी जिंदगी पसंद है. मैंने इसे ऐसा बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है इसलिए, शायद यह मेरे जीवन का अविश्वसनीय हिस्सा है.”

‘इनक्रेडिबल्स 2’ 22 जून को रिलीज होगी. यह डिज्नी पिक्सर्स के 2004 एनिमेटेड सुपरहीरो हिट ‘द इनक्रेडिबल्स’ की अगली कड़ी है. शाहरुख ने हिंदी में डब किए गए इस संस्करण में ‘मिस्टर इनक्रेडिबल्स’ चरित्र के लिए अपनी आवाज दी है.

Leave a Reply

Exit mobile version