कलर्स टीवी के लोकप्रिय धारावाहिक नागिन का अगला सीजन दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है। शो की रिलीज डेट जल्द ही बता दी जाएगी लेकिन उसे पहले एकता कपूर ने इसका फर्स्ट लुक पोस्टर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से रिलीज कर दिया है। पोस्टर में करिश्मा तन्ना नागिन के अवतार में नजर आ रही हैं। उनका यह ग्लैमरस अवतार खतरनाक कम और खूबसूरत ज्यादा लग रहा है। शो के लोगो को भी इस बार पहले की तुलना में अलग तरह डिजाइन किया गया है। नागिन को किसी सांप जैसी शेप और पैटर्न देकर नीचे सीजन 3 लिखा गया है।
एक घंटे से भी कम वक्त में इस पोस्टर को 11 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। तस्वीर के कैप्शन में एकता कपूर ने लिखा- पहली नागिन आ गई है। करिश्मा तन्ना स्वागत है तुम्हारा नागिन-3 में। जल्द आ रहा है कलर्स टेलीविजन पर। एकता के इस कमेंट से कम से कम यह तो साफ हो गया है कि इस बार शो में एक से ज्यादा नागिनें होंगी। यानि कि स्क्रिप्ट इस बार बड़ा दिलचस्प मोड़ लेने वाली हैं। लेकिन पिछले 2 सीजन्स में लोगों को मौनी रॉय को देखने की आदत हो चुकी है और एकता के पहले पोस्टर को रिलीज करते ही लोगों ने मौनी के बारे में पूछना शुरू कर दिया।
लोगों ने कमेंट बॉक्स में ज्यादातर मौनी के बारे में ही सवाल किए हैं। एक यूजर ने लिखा- सीजन 3 में मौनी और अदा को होना चाहिए था। एक अन्य यूजर ने लिखा- हम तुम्हें मिस कर रहे हैं मौनी। विकास यादव नाम के एक यूजर ने लिखा- एकता क्या होगा आपका बिना मौनी के? सबसे बोरिंग शो होगा ये। एक यूजर ने पूछा कि मौनी कहां हैं? और एक अन्य यूजर ने लिखा- बिना मौनी के नागिन-2 शुरू करना यानि बिना पहिए के कार चलाना। इसी तरह के ढेरों कमेंट मौनी रॉय के लिए इस पोस्टर में किए गए हैं। जाहिर है कि दर्शक मौनी का इंतजार कर रहे हैं।