कॉमेडियन कपिल शर्मा पिछले कुछ वक्त से लगातार विवादों में घिरे हुए हैं. एक ओर उनसे जुड़ी कॉन्ट्रोवर्सी खत्म होने का नाम नहीं ले रही तो वहीं दूसरी ओर उनके हाल ही में शुरू हुए शो ‘फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा’ को भी ऑफ एयर कर दिया गया है. बता दें, कपिल के इस शो को शुरू हुए कुछ ही वक्त हुआ था और अब तक शो के केवल 3 एपिसोड ही आए थे जिसके बाद एक बार फिर इस शो को बंद कर दिया गया है. इस बारे में कपिल शर्मा के करीबी सूत्रों का कहना है कि, कपिल जानते हैं कि वह क्या कर रहे हैं.
दरअसल, बॉलीवुड हंगामा में प्रकाशित एक खबर के मुताबिक एक सूत्र ने कपिल के हवाले से बताया, जो लोग मेरा करियर बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं, वो जितनी चाहे उतनी अफवाह फैला सकते हैं. मुझे इससे कोई परेशानी नहीं है. मेरे साथ ऐसा पहली बार नहीं है जब लोग मेरी सफलता पर जल रहे हैं. जब तक ऐसा करने पर उन लोगों को खुशी मिलती है तब तक उन्हें ऐसा करने दो. मैं जानता हूं कि मैं क्या कर रहा हूं और इसमें सोनी चैनल मेरा साथ दे रहा है. मुझे सोनी की तरफ से पूरा सपोर्ट मिल रहा है.
वहीं अगर कपिल के शो की बात करें तो रिपोर्ट के मुताबिक, कपिल के इस शो को बंद नहीं किया जा रहा है बल्कि इस शो की थीम पर दोबारा से काम किया जा रहा है. दरअसल, सोर्स के मुताबिक कपिल खुद भी अपने शो से खुश नहीं थे और उन्हें भी शो में किसी चीज की कमी लग रही थी. इस वजह से एक समय ऐसा आया जब कपिल की इस शो को लेकर दिलचस्पी कम हो गई और कपिल ने इस शो की थीम पर एक बार फिर काम करने का फैसला किया.