Now Deepika Padukone will work with this director ...
‘पद्मावत’ में अपने अभिनय का डंका बजाकर सभी को अपने होने का अहसास कराने वाली दीपिका पादुकोण को वैसे तो कई ऑफर मिल रहे हैं, लेकिन वो अपना कदम फूंक-फूंक कर रख रही हैं. एक रिपोर्ट को अगर मानें तो दीपिका को जितने भी ऑफर मिले हैं, उनमें से एक फिल्म की स्क्रिप्ट उन्हें बेहद पसंद आई है. ये फिल्म नीरज घेवन की है, जो ‘मसान’ जैसी फिल्म को बनाकर पहले ही लोगों का दिल चुके हैं. नीरज घेवन से जुड़े सूत्र ने डीएनए को बताया है कि, ‘नीरज और दीपिका कुछ दिनों से इस फिल्म को लेकर चर्चा कर रहे थे. नीरज पिछले कुछ दिनों से फिल्म की स्क्रिप्ट लिखने में बिजी थे. जैसे ही फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी हुई, उन्होंने इसके लिए दीपिका को अप्रोच किया और दीपिका को भी फिल्म की कहानी बेहद पसंद आई.’
दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी लव लाइफ और शादी को लेकर चर्चा में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा कहा जा रहा है कि दीपिका और रणवीर इसी साल के 10 नवंबर को शादी के बंधन में बंध जाएंगे. लेकिन इसी बीच एक और बड़ी खबर उनसे जुड़ी हुई सामने आ रही है. सूत्र ने आगे बताया कि, ‘अभी दीपिका फिल्म को साइन करेंगी. फिल्म को लेकर चल रही बात अभी शुरुआती स्टेज पर है. इस महिला प्रधान फिल्म में दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका अदा करेंगी.’