Thursday, November 21, 2024
featured

NZ vs ENG जेम्स विन्स और मार्क स्टोनमैन के अर्धशतकों की मदद से इंग्लैंड मजबूत स्थिति में

SI News Today

इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट पर 202 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली, जेम्स विन्स (76) और मार्क स्टोनमैन (60) के अर्धशतकों की मदद से, इंग्लैंड की कुल बढ़त अब 231 रन हो गई है. इससे पहले न्यूजीलैंड टीम इंग्लैंड के 307 रन के जवाब में अपनी पहली पारी में 278 रन पर आउट हो गई थी.

न्यूजीलैंड की तरफ से बीजे वटलिंग ने 85, कोलिन ग्रैंडहोम ने 72 और टिम साउदी ने 50 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए स्टुअर्ट ब्रॉड ने 54 रन देकर छह और जेम्स एंडरसन ने 76 रन देकर चार विकेट लिए. इंग्लैंड ने इसके बाद पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक (14) का विकेट जल्दी गंवा दिया, लेकिन विन्स और स्टोनमैन ने दूसरे विकेट के लिए 123 रन जोड़कर टीम को इस झटके से उबारा. स्टंप होने तक कप्तान जो रूट 30 और डेविड मलान 19 रन पर खेल रहे थे.

एंडरसन और ब्रॉड ने मिलकर लिए कुल 10 विकेट
इससे पहले ब्राड और एंडरसन ने सभी दस विकेट लिए. यह श्रृंखला में तीसरा अवसर है जबकि नयी गेंद की जोड़ी ने सभी दस विकेट चटकाए. बोल्ट और साउदी ने दोनों टेस्ट मैच की पहली पारियों में यह कारनामा किया. वटलिंग ने सुबह 77 रन से अपनी पारी आगे बढ़ाई, लेकिन वह ज्यादा देर तक नहीं टिक पाए. साउदी हालांकि अपना चौथा टेस्ट अर्धशतक पूरा करने में सफल रहे.

यह साउदी के करियर में दूसरा अवसर है जबकि उन्होंने मैच में पांच विकेट और अर्धशतक का डबल पूरा किया.उन्होंने 2008 में इंग्लैंड के खिलाफ ही यह कारनामा किया था.

SI News Today

Leave a Reply