फिल्म ‘केदारनाथ’ से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहीं सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान के लिए बुरी खबर है. क्रिआर्ज एंटरटेनमेंट और अभिषेक कपूर के प्रोडक्शन हाउस GITS (A Guy In The Sky Pictures) अपने मतभेदों पर अब अदालत का रुख कर रहे हैं. ऐसे में खबर है कि सारा अली खान काफी टेंशन में चल रहीं हैं. उधर, अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस ने उन्हें अपनी नई फिल्म ‘बुलबुल’ के लिए पेशकश की थी. लेकिन ‘केदारनाथ’ का प्रोडक्शन पूरा न होने के चलते उनको एनओसी नहीं मिल सकती है. निर्माताओं के कानूनी झगड़े के कारण निर्देशक अभिषेक कपूर की ओर से निर्धारित तारीख (21 दिसंबर) पर फिल्म के स्क्रीन पर आने की संभावना कम हो गई है.
‘केदारनाथ’ विवाद पर क्रिआर्ज ने जारी किया बयान
फिल्म ‘केदारनाथ’ में सारा और सुशांत सिंह राजपूत लीड रोल में हैं लेकिन फिल्म की शूटिंग अभी तक पूरी नहीं हुई है. फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक कपूर और प्रोड्यूसर क्रिआर्ज के बीच विवाद हो गया है जिसके बाद क्रिआर्ज और टी-सीरीज ने इस फिल्म से नाता तोड़ लिया है. अब इस मामले पर क्रिआर्ज एंजरटेनमेंट ने एक बयान जारी करते हुए अपना स्टेटमेंट रखा है. अपने बयान में क्रिआर्ज ने कहा, ‘हमारी कंपनी के खिलाफ अभिषेक कपूर के प्रोडक्शन हाउस GITS (A Guy In The Sky Pictures) द्वारा फैलाई गई जानकारियां गलत हैं. गिट्स ने अपने काम को सही तरह से नहीं किया है. फिल्म के प्रोडक्शन में काफी देरी की गई और फिल्म को शुरुआत से ही काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है.’
उन्होंने आगे लिखा, ‘क्रिआर्ज एंटरटेनमेंट ने इतनी लाहपरवाही के बाद भी गिट्स का लगातार समर्थन किया और फिल्म के लिए निवेश जारी रखा, लेकिन बाद में पता चला कि दिए गए अमाउंट का सही तरह से इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है.’
इस बयान में कहा गया है कि उन्होंने कई बार गिट्स के साथ बात कर विवाद को खत्म करने की कोशिश की लेकिन हम असफल रहे. बता दें, इस फिल्म के आधिकारिक मालिक क्रिआर्ज, बालाजी और टी- सीरीज हैं, इसलिए क्रिआर्ज को निकालने का को-प्रोड्यूसर और गिट्स के पास कोई अधिकार नहीं है. क्रिआर्ज ने अपनी स्टेटमेंट में यह भी कहा कि हम अपने राइट्स के लिए अगले हफ्ते बॉम्बे हाईकोर्ट जाएंगे और हमें उम्मीद है कि कोर्ट हमारे साथ न्याय करेगा. वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक डायरेक्टर के इस तरह के व्यवहार के बाद अमृता सिंह भी काफी नाराज हैं. वह बेटी की डेब्यू फिल्म के विवाद में पड़ने की खबर जानकर दुखी हैं.