अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म ‘पैडमैन के प्रमोशन में व्यस्त हैं. इसी बीच वो अपने आनेवाले प्रोजेक्ट्स का काम भी संभाल रहे हैं. उनकी अगली फिल्म ‘गोल्ड’ का नया टीजर आज मेकर्स ने इंटरनेट पर रिलीज कर दिया है.
अक्षय ने शेयर किया फिल्म का टीजर
अक्षय ने फिल्म के टीजर को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करके लिखा, “अब तक इंडिया चुप था. अब हम बोलेगा और इंडिया सुनेगा. ‘गोल्ड’ टीजर अब रिलीज कर दिया गया है.
हॉकी और देश के लिए अक्षय ने दिखाया अपना प्रेम
फिल्म के टीजर में देखा गया कि अक्षय कुमार एक ऐसे बंगाली व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं जिसे हॉकी और अपने देश से बहुत प्यार है. इसीलिए अपने देश के लिए गोल्ड मैडल जीतने के लिए वो लाख कोशिशें कर रहे हैं. फिल्म में अक्षय कहते हैं कि जब भारत अंग्रेजों के कैद में था तब देश ने 3 गोल्ड मैडल जीता था. लेकिन अब हॉकी का गेम वो अपने देश के लिए खेलेंगे और गोल्ड मैडल जीतेंगे.
बताया जा रहा है कि इस फिल्म में अक्षय के साथ कुणाल कपूर, अमित साध और मौनी रॉय ने काम किया है. फिल्म का निर्देशन रीमा कटगी ने किया है. इसका निर्माण रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने मिलकर किया है. ये फिल्म 15 अगस्त, 2018 को रिलीज हो रही है.