Friday, November 22, 2024
featured

बहुत ज्यादा पानी पीने से हो सकता है ओवर-हाइड्रेशन! जानिए कैसे…

SI News Today

कई तरह की बीमारियों से बचने के लिए पानी एक बेहतरीन इलाज होता है। तमाम हेल्थ एक्सपर्ट्स दिन भर में 7-8 गिलास पानी जरूर पीने की सलाह देते हैं। इससे शरीर में मौजूद हानिकारक विषाक्त तत्व बाहर निकल जाते हैं। गर्मियों में शरीर को हाइड्रेटेड रखने के लिए भी पानी पीना जरूरी होता है। विशेषज्ञों का मानना है कि पर्याप्त मात्रा में पानी पीने से किडनी की सेहत भी बेहतर बनी रहती है। लेकिन बहुत ज्यादा मात्रा में पानी पीना सेहत के लिए हानिकारक भी हो सकता है। डॉक्टर्स बताते हैं कि ज्यादा मात्रा में पानी पीने से दिल की मांसपेशियों पर काफी दबाव पड़ता है। इससे ब्लड प्रेशर में भी कमी आती है। इसके अलावा भी ज्यादा पानी पीने से कई तरह के नुकसान होते हैं। आइए जानते हैं कि वे नुकसान कौन-कौन से हैं –

1. बहुत ज्यादा मात्रा में पानी पीने से शरीर में फ्लूड्स का संतुलन बिगड़ जाता है। इससे शरीर में सोडियम की कमी हो सकती है और मितली, उल्टी, थकान आदि समस्याएं हो सकती हैं।

2. सिरदर्द डिहाइड्रेशन और ओवरहाइड्रेशन दोनों का लक्षण होता है। जब आप बहुत ज्यादा पानी पी लेते हैं तो इससे शरीर में नमक की मात्रा में कमी आ जाती है। इस वजह से शरीर में दर्द शुरू हो जाता है।

3. जब आप ज्यादा पानी पीते हैं तो आपके शरीर में इलेक्ट्रोलाइट लेवल कम हो जाता है। इससे मांसपेशियों में दर्द होना शुरू हो जाता है।

4. ज्यादा पानी पीने से शरीर में पोटैशियम की कमी हो जाती है। इससे पैरों में दर्द, छाती में दर्द और इर्रिटेशन जैसी समस्याएं होती हैं।

5. जब आप सामान्य से ज्यादा पानी पीते हैं तो इससे बार-बार पेशाब लगती है। इस वजह से काफी मात्रा में हमारे शरीर के फ्लूड्स बाहर निकल जाते हैं और उनके पोषक तत्वों को शरीर अवशोषित नहीं कर पाता।

6. बहुत ज्यादा मात्रा में पानी पीने से आपको थकान की समस्या भी हो सकती है। ज्यादा पानी पीने से किडनी को अतिरिक्त श्रम करना पड़ता है जिससे आपके हार्मोन्स पर बुरा प्रभाव पड़ता है।

SI News Today

Leave a Reply