PadMan Box Office Collection Day 11: अक्षय कुमार और राधिका आप्टे स्टारर फिल्म ‘पैडमैन’ बॉक्स ऑफिस पर अब तक तकरीबन 72 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है। फिल्म का दूसरे वीकेंड का कुल बिजनेस 9 करोड़ 3 लाख रुपए रहा है। पहले हफ्ते में फिल्म 62 करोड़ 87 लाख रुपए का बिजनेस करने में कामयाब रही है। अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में रिलीज नहीं हुई है और इस बाबत अक्षय ने नवभारत टाइम्स से बातचीत में कहा कि वह विनती करते हैं कि फिल्म को पाकिस्तान में रिलीज होने दिया जाए। अक्षय कुमार पिछले कुछ वक्त से लगातार सेना या समाज से जुड़ी फिल्में बनाते देखे जा रहे हैं।
साथ ही अक्षय ने यह भी कहा कि वह निवेदन करते हैं कि वहां के लोग अपनी औरतों को यह फिल्म जरूर दिखाए। दूसरे हफ्ते में फिल्म के बिजनेस की बात करें तो फिल्म ने शुक्रवार को 2 करोड़ 10 लाख रुपए की कमाई की, शनिवार को फिल्म ने 3 करोड़ 15 लाख रुपए कमाए, रविवार को फिल्म का कुल बिजनेस 3 करोड़ 78 लाख रुपए रहा और इसका अब तक का कुल बिजनेस 71 करोड़ 90 लाख रुपए हो गया है। फिल्म 100 करोड़ के आंकड़े की तरफ बढ़ रही है हालांकि ‘अय्यारी’ के बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो जाने के बाद इसके बिजनेस पर प्रभाव पड़ा है।
कहानी की बात करें तो फिल्म महिलाओं द्वारा ‘सैनिटरी’ पैड्स इस्तेमाल नहीं किए जाने पर होने वाले नुकसानों, गांव में महिलाओं द्वारा पैड्स के इस्तेमाल नहीं किए जाने और समाज में इसके प्रति फैली शर्म और संकोच को लेकर बात की गई है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म से जुड़े आंकड़े अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से जारी किए हैं। तरण ने लिखा कि दूसरे हफ्ते में फिल्म का बिजनेस लगातार नीचे जाएगा। फिल्म में अक्षय और राधिका के अलावा सोनम कपूर भी अहम भूमिका में हैं।