Padmaavat (Padmavati) Movie Box Office Collection: रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर स्टारर फिल्म ‘पद्मावत’ 25 जनवरी को रिलीज हो चुकी है। फिल्म सिनेमाघरों तक न पहुंच पाए इसके लिए करणी सेना ने बहुत जोर लगाया, लेकिन राजपूत करणी सेना फिल्म रिलीज होने से नहीं रोक सकी। इस बीच करणी सेना द्वारा अपील की गई की कोई भी फिल्म न देखने जाए, लेकिन लोग फिल्म देखने सिनेमाघरों की तरफ रुख कर रहे हैं। फिल्म को लेकर क्रिटिक्स ने मिली जुली प्रतिक्रिया दी है। किसी ने फिल्म को 1.5 रेटिंग तो किसी ने 4.5 रेटिंग दी है। फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई है और लोग फिल्म देखने थिएटर तक पहुंच रहे हैं।
बॉलीवुड के कई स्टार्स हैं तो संजय लीला भंसाली की इस फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे। बता दें, रिलीज से एक दिन पहले फिल्म का पेड प्रीव्यू शो रखा गया था। बुधवार को पेड प्रीव्यू शो से ही फिल्म ने 5 करोड़ रुपए कमाए हैं। गुरुवार को फिल्म ने 19 करोड़ रुपए और शुक्रवार को फिल्म ने 32 करोड़ रुपए कमाए। वहीं फिल्म ने शनिवार को टिकट खिड़की पर 27 करोड़ रुपए की कमाई की है। इसी के साथ फिल्म का भारत में कुल कलेक्शन 83 करोड़ रुपए हो गया है। इसे देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि फिल्म रविवार को 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर सकती है।
बात दें, ‘पद्मावत’को 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया और 1200 स्क्रीन्स पर फ़िल्म के रिलीज होने से एक दिन पहले पेड प्रीव्यू शो रखा गया था। वहीं एक मिलियन लोगों से ज्यादा भारतीयों ने फिल्म देखी। ट्रेड ऐनेलिस्ट तरण आदर्श ने बताया कि फिल्म ने इंटरनेशनल मार्किट में कितना पैसा कमाया। ट्वीट कर तरण ने बताया इस फिल्म ने शनिवार तक ऑस्ट्रेलिया में करीब 7.04 करोड़ और यूके में फिल्म ने 4.82 करोड़ रुपए कमाए।