अक्षय कुमार की फिल्म ‘पैडमैन’ जहां ‘भारत’ में शानदार प्रदर्शन कर रही है. वहीं इस फिल्म को लेकर पाकिस्तान में अभी असमंजस का माहौल बना हुआ है. महिलाओं को पर्सनल हाइजीन का महत्व देने वाली इस फिल्म को पाकिस्तान में रिलीज होने में अभी और दिक्कतों का सामना कर पड़ सकता है.
पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड ने फिल्म पर लगाई रोक
एक छपी लेटेस्ट रिपोर्ट की अब रिवील किया गया कि फिल्म ‘पैडमैन’ को पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड ने हरी झंडी देने से मना कर दिया है. बोर्ड का कहना है कि वो ऐसी किसी फिल्म को अनुमति नहीं दे सकते हैं जो उनकी सभ्यता के खिलाफ हो.
भारत में फिल्म को मिली शानदार ओपनिंग
अक्षय कुमार की इस फिल्म ने भारत में सोमवार तक 40.05 करोड़ की कमाई कर ली थी. फिल्म के इस विषय को यहां पसंद किया जा रहा है. इसी के साथ लोग इस फिल्म को लेकर लोग खुलकर बातचीत कर रहे हैं. वहीं पाकिस्तान में फिलहाल सेनेटरी पैड्स और पर्सनल हाइजीन के विषय पर बनी इस फिल्म को एक अलग नजरिए से देखा जा रहा है.