Pakistan broke the LoC again on the ceasefire!
#JammuAndKashmir #CeasefireViolation
जम्मू-कश्मीर के रजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास पाकिस्तानी स्नाइपर की गोलीबारी में एक सैनिक घायल हो गया. एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि यह घटना शुक्रवार शाम की है. सैनिक अखनूर सेक्टर के खौर इलाके में अग्रिम चौकी पर तैनात था. गोलीबारी के दौरान सैनिक के शरीर के ऊपरी हिस्से में गोली लग गई. घायल जवान को स्थानीय आर्मी अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद उधमपुर के ‘कमांड हॉस्पिटल’ रेफर किया गया है. अधिकारी ने बताया कि कथित तौर पर वह एक पाकिस्तानी स्नाइपर की गोलीबारी में घायल हुआ है. नियंत्रण रेखा पर इस हफ्ते इस तरह की यह दूसरी घटना है.
बीते 7 जुलाई को भी रजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तानी स्नाइपर की गोलीबारी में सेना का एक जवान घायल हुआ था. बता दें कि पाकिस्तान की ओर से नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर इस साल 1,250 से अधिक बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया, जिस में 24 सुरक्षाकर्मियों सहित कम से कम 52 लोग मारे गए हैं. पाकिस्तानी फायरिंग में सैकड़ों अन्य लोग भी घायल हुए हैं, जिनमें से ज्यादातर स्थानीय नागरिक हैं.