श्रीलंका और पाकिस्तान की महिला टीमों के बीच शुक्रवार (30 मार्च) को दूसरा टी20 मैच खेला गया। इस मुकाबले में श्रीलंकाई गेंदबाज शशिकला श्रीवर्धने ने महज 9 रन देकर 4 शिकार किए, जिसके दम पर टीम ने शानदार जीत दर्ज की। कोलंबो में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरुआत खराब रही और उसने 39 रन पर ही सिद्रा अमीन (10), नाहिदा खान (5) और मिस्माह मारूफ (20) के रूप में अपने 3 बल्लेबाज खो दिए।
विकेट लगातार गिरते गिए। आलम ये रहा कि 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक ना छू सके और टीम 18.4 ओवर में ही महज 72 रन पर ढेर हो गई। विपक्षी टीम की ओर से शशिकला ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके। इसक दौरान उनका इकॉनमी रेट 2.45 रहा। उनके अलावा सुगंधिका कुमारी ने 2, जबकि कवीशा दिलहारी और ओशाढी राणासिंघे ने 1-1 शिकार किए।
इस आसान टारगेट का पीछा करते हुए श्रीलंका को 16 रन पर ही चमारी अट्टापट्टू (16) के रूप में पहला झटका लगा। हालांकि उनके बाद अनष्का संजीवनी (20) और रेबेका वेनडॉर्ट (19) ने मिलकर टीम को जीत दिलाई। पाकिस्तान की ओर से नश्रा संधू और निदा डार ही 1-1 विकेट अपने नाम कर सके। इस सीरीज का पहला मुकाबला पाकिस्तान ने 1 विकेट से जीता था, जबकि दूसरा मैच श्रीलंका ने अपने नाम कर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर दी है।