बॉल टैम्परिंग के मामले में दोषी पाए स्टीव स्मिथ के लिए मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पहले से ही दोषी खिलाड़ियों पर कड़ा रुख अख्तियार कर रखा है और अब इस पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के प्रशंसक भी उनसे नाराज हो गए हैं। दक्षिण अफ्रीका से वापस ऑस्ट्रेलिया लौटते समय स्टीव स्मिथ को जोहान्सबर्ग एयरपोर्ट पर भारी शर्मिंदगी झेलनी पड़ी। एयरपोर्ट पर स्टीव स्मिथ ने पत्रकारों के किसी सवाल का जवाब नहीं दिया। लेकिन इस दौरान एयरपोर्ट पर मौजूद लोगों ने ‘धोखेबाज-धोखेबाज’ के नारे लगाए। एयरपोर्ट पर लोगों की भीड़ धोखाबाज कह कर हूटिंग कर रही थी और स्टीव स्मिथ किसी तरह वहां से जल्दी से जल्दी निकलने की कोशिश में थे। स्मिथ को पत्रकारों और लोगों से बचाने के लिए एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।
डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ और कैमरन बैनक्रॉफ्ट को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में खेले गए तीसरे टेस्ट के दौरान बॉल टैम्परिंग का दोषी पाया गया था। स्टीव ने खुद गेंद से छेड़छाड़ करने की बात भी स्वीकार की थी। इस वाकये के बाद से यह सभी खिलाड़ी आलोचकों के निशाने पर हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्मिथ और वॉर्नर पर एक-एक साल और बैनक्रॉफ्ट पर नौ महीने का प्रतिबंध भी लगा दिया है। प्रतिबंध लगने के बाद स्टीव स्मिथ दक्षिण अफ्रीका से वापस ऑस्ट्रेलिया लौट रहे थे तभी एयरपोर्ट पर उन्हें हूटिंग का सामना करना पड़ा।
स्टीव स्मिथ के साथ हुए इस व्यवहार पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वॉर्न ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। शेन वॉर्न ने ट्वीट कर स्टीव स्मिथ के साथ हुए इस व्यवहार की आलोचना की है। शेन वॉर्न ने ट्विटर पर लिखा कि ‘यह शर्मनाक है स्मिथ कोई अपराधी नहीं’। एक और पूर्व क्रिकेटर थियो डोरोपाउलस ने भी स्मिथ के साथ हुए इस व्यवहार की निंदा की है। इस खिलाड़ी ने भी ट्वीट कर लिखा है कि ‘ ऑस्ट्रेलिया के महानतम क्रिकेटरों में से एक, जिसने निर्णय लेने में एक चौंकाने वाली गलती की, उसे एयरपोर्ट पर एक दोषी ड्रग्स अपराधी की तरह ले जाया जा रहा है उनके बारे में आपकी राय के बावजूद आप इस तस्वीर को देखकर ये नहीं कह सकते कि आपको स्टीव स्मिथ के लिए बुरा नहीं लग रहा है, मुझे पता है मुझे बुरा लग रहा है’।