Wednesday, December 4, 2024
featured

प्रियंका चोपड़ा के नए घर की तस्वीरें आईं सामने!

SI News Today
Photos of Priyanka Chopra's new house came in front!

अपनी ड्रेसिंग और लाइफ स्टाइल को लेकर सदा चर्चा में रहने वाली प्रियंका चोपड़ा ने एक बार फिर लोगों को चौंकाया है. मुम्बई से न्यूयॉर्क पहुंची प्रियंका ने वहां अपना नया आशियाना बना लिया है. उनका यह घर किसी आलीशान महल से कम नहीं है. प्रियंका इन दिनों न्यूयॉर्क में इंटरनेशनल शो की शूटिंग कर रहीं हैं. इसी के चलते यहां रहने के लिए उन्होंने यह घर लिया है. जहां शूटिंग चल रही है यह घर वहां से करीब ही है. न्यूयॉर्क के पॉश इलाके में स्थित प्रियंका का यह घर प्लश अपार्टमेंट में है.

निक जोनस के साथ होंगी शिफ्ट
इस बात की चर्चा है कि न्यूयॉर्क लौटते ही प्रियंका चोपड़ा अपने ब्वॉयफ्रेंड निक जोनस के साथ इसी आलीशान घर में शिफ्ट हो सकती हैं. खबरों के अनुसार निक ने प्रियंका के सामने शादी का प्रस्ताव रखा था लेकिन प्रियंका ने अभी इस पर अंतिम निर्णय नहीं लिया है. प्रियंका बहुत सोच समझ कर ही इस मुद्दे पर कोई निर्णय लेना चाहती हैं.

प्रियंका ने खुद डिजाइन किया ये घर
प्रियंका ने अपने इस नए घर को बड़ी बारीकी से खुद डिजाइन किया है. इस घर में किचन से ले कर ड्राइंग रूम तक की सजावट उन्होंने अपने हाथों से की है. घर के हर हिस्से को बेहद खूबसूरती से सजाया गया है. बालकनी में खूबसूरत पेड़ पौधे लगाए गए हैं जो घर की खूबसूरती को और बढ़ा देते हैं. अभी हाल ही में अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपने पोर्टल पर प्रियंका चोपड़ा के न्यूयॉर्क स्थित घर की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.

इस घर की हैं कई खूबियां
प्लश अपार्टमेंट में स्थित प्रियंका के घर में पांच सितारा होटल जैसी कई खूबियां हैं. यह घर बेहद पौश इलाके में हैं.इस घर में 75 फिट लम्बा एक स्वीमिंग पूल है. वहीं यहां स्पा व बेबी सिटिंग जैसी सुविधाएं भी हैं. यहां फूलवालों की दुकानें भी हैं जहां आपको हर तरह के फूल मिली जाएंगे. इस घर में जिम व गार्डन जैसी सुविधाएं भी हैं. इस अपार्टमेंट में सुरक्षा के भी तमाम इंतजाम हैं. यदि आप सोचें की इस अपार्टमेंट में जा कर प्रियंका से मुलाकात कर लेंगे तो यह आसान नहीं होगा.

SI News Today

Leave a Reply