Saturday, December 21, 2024
featured

कंगना से जुड़ी हर तकरार भुलाने को तैयार करण जौहर, जानिए रिपोर्ट…

SI News Today

जल्द ही स्टार प्लस पर शो ‘इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार्स’ आने वाला है। इस शो को बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर करण जौहर और रोहित शेट्टी जज करते नजर आएंगे। इस शो को लेकर करण जौहर ने कहा कि वह शो में एक्ट्रेस कंगना रनौत को गेस्ट के रूप में बुलाएंगे। करण का कहना है कि वह शो पर कंगना का खुशी से स्वागत करेंगे। ज्ञात हो ऋतिक-कंगना कॉन्ट्रोवर्सी के दौरान कंगना ने करण को भी लपेटे में लेते हुए उन पर इंडस्ट्री में ‘नेपोटिज्म’ को बढ़ावा देने के आरोप लगाए थे।

शो को लेकर करण का कहना है, ‘आगामी शो ‘इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार्स’ में वह अभिनेत्री कंगना रनौत का अतिथि के तौर पर खुशी से स्वागत करेंगे।’ करण से पूछा गया था कि क्या कंगना रनौत को इस शो में आमंत्रित किया जाएगा? इस पर करण ने कहा, ‘मुझे पूरा विश्वास है कि जब भी स्टार प्लस उन्हें आमंत्रित करेगा हम उनका खुशी से स्वागत करेंगे। हमारा दिल बड़ा है, हमारा घर सबके लिए खुला है।’ उन्होंने कहा, ‘हम खुशी, प्यार और सम्मान के साथ उनका इस शो पर स्वागत करेंगे।’

बता दें, कंगना ने साल 2017 में करण के ही शो ‘कॉफी विद करण’ में पहुंचकर उन पर नेपोटिज्म को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था। तभी से इन दोनों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला चल रहा है। इस शो में करण और रोहित शेट्टी के अलावा एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा भी नजर आएंगी। इस शो को 13 जनवरी से टेलिकास्ट किया जाएगा।

SI News Today

Leave a Reply