बिग बॉस सीजन 11 से मशहूर हुए प्रियांक शर्मा जल्द ही बड़े परदे पर नजर आएंगे, लेकिन वह किसी फिल्म में नहीं, बल्कि एक गाने में नजर आएंगे. प्रियांक शर्मा जल्द ही पंजाबी सिंगर और रैपर बादशाह के साथ नजर आने वाले हैं.
इस बार प्रियांक बादशाह के गाने पर अपने फैंस के लिए डांस करते नजर आएंगे. प्रियांक के इस गाने का नाम Buzz है। इस गाने में प्रियांक शर्मा और बादशाह के साथ आस्था गिल भी नजर आएंगी।
प्रियांक शर्मा ने Buzz गाने की शूटिंग का वीडियो और फोटो अपने इंस्ट्राग्राम पर शेयर किया है. उनकी फोटो और वीडियो को उनके फैंस काफी पसंद भी कर रहे हैं.
प्रियांक शर्मा जल्द ही एक वेब सीरीज में नजर आएंगे जिसमें ‘साड्डा हक’ फेम हर्षिता गौर उनकी को-एक्ट्रेस होंगी. इसे विकास गुप्ता प्रोड्यूस कर रहे हैं और यह एकता कपूर के डिजिटल चैनल अल्ट बालाजी पर प्रसारित होगा.