Friday, January 10, 2025
featured

निक के साथ डिनर डेट पर नजर आयी प्रियंका चोपड़ा..

SI News Today
Priyanka Chopra looks at dinner with Nick.
  @nickjonas 

कुछ दिनों से प्रियंका चोपड़ा और अमेरिकन सिंगर निक जोनस के रिश्ते की खबरें आ रही हैं. यहां तक की प्रियंका चोपड़ा, निक को इंडिया की सैर कराने के लिए हाल ही में अपने साथ भी लायीं थीं. गोवा में निक के साथ वेकेशन मनाने के बाद यह जोड़ी मुकेश अंबनी के बेटे आकाश अंबानी की सगाई की पार्टी में भी साथ नजर आये थे. कुछ दिनों से प्रियंका निक जोनस के साथ काफी इवेन्टस में भी नजर आ रही हैं.

हाल ही, यह जोड़ी एक बार फिर हाथ में हाथ डाले लंदन की सड़कों पर नजर आई. ये दोनों लंदन के रेस्तरां में डिनर डेट पर दिखे. दोनों एक-दूसरे की कंपनी में काफी खुश नजर आ रहे थे. रेस्तरां से बाहर निकलते हुए निक प्रियंका का हाथ थामे दिखे. एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रियंका ने अपने और निक के रिश्ते और उनकी भारत यात्रा के बारे में कहा, कि हम एक दूसरे को जानना चाहते हैं और मुझे लगता है कि यह उनके लिए एक अच्छा अनुभव था. यह असल में बहुत सुंदर था. उन्होंने बहुत अच्छा समय गुजारा. मुझे लगता है कि उन्होंने वास्तव में इसका आनंद लिया है.

SI News Today

Leave a Reply