Thursday, May 8, 2025
featured

प्रियंका चोपड़ा को ‘भारत’ में टक्कर देगी टाइगर श्रॉफ की एक्ट्रेस!

SI News Today

Priyanka Chopra will hit the ‘India’ Tiger Shroff Actress!

@priyankachopra @BeingSalmanKhan

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान पिछले कुछ वक्त से अपनी जल्द रिलीज होने वाली फिल्म ‘रेस 3’ को लेकर काफी सुर्खियों में है. जिसके बाद वह अपनी फिल्म ‘भारत’ को लेकर भी चर्चाओं का हिस्सा बने हुए हैं. उनकी इस फिल्म से एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा एक बार फिर बॉलीवुड में वापसी करने वाली हैं और अब फिल्म से एक और एक्ट्रेस का नाम भी जुड़ गया है. ‘बागी 2’ में टाइगर श्रॉफ के साथ काम कर चुकी एक्ट्रेस दिशा पटानी इस फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आने वाली हैं. दिशा की सलमान खान के साथ यह पहली फिल्म है.

अंग्रेजी वेबसाइट मुंबई मिरर में प्रकाशित एक खबर के मुताबिक प्रियंका के बाद अब दिशा को इस फिल्म के लिए कास्ट किया गया है और इसमें वह सर्कस में काम करने वाले कलाकार की भूमिका में नजर आएंगी. फिल्म में दिशा को लिए जाने को लेकर निर्देश अली अब्बास जफर ने कहा, ‘सलमान और दिशा को फिल्म में सर्कस का सीन करना होगा और उसमें दोनों 60 के दशक की जोड़ी के अंदाज में नजर आएंगे’. उन्होंने कहा, ‘दिशा इस रोल के लिए बिलकुल फिट हैं’. उन्होंने कहा, ‘हमें इस किरदार के लिए ऐसी लड़की चाहिए थी जो साहसी होने के साथ सुंदर हो और जिसमें एथलीट के गुण हों और दिशा इन सब में बिलकुल सटीक बैठती हैं’.

वहीं दिशा पटानी ने इस फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा, ‘मैं ‘भारत’ का हिस्सा बन कर काफी खुश हूं. सलमान खान सर के साथ काम करने एक सपने के सच होने के जैसा है. मैं इस सफर के शुरू होने का इंतजार नहीं कर सकती. मैं अली अब्बास सर की भी बड़ी फैन हूं’. आपको बता दें कि सलमान खान और अली अब्बास जफर इससे पहले फिल्म ‘सुल्तान’ और ‘टाइगर जिंदा है’ में काम कर चुके हैं और दोनों फिल्में हिट रही हैं. जिसके बाद अब दोनों हैट्रिक मारने की तैयारी में हैं. भारत की शूटिंग दिल्ली और पंजाब के अलावा अबु धाबी और स्पेन में की जाएगी.

SI News Today

Leave a Reply