पाकिस्तान सुपर लीग में कराची किंग्स को हराकर इस्लामाबाद यूनाइटेड ने फाइनल में जगह पक्की कर ली है। इस मैच के हीरो न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज ल्यूक रॉन्की रहे। ल्यूक इस साल पीएसएल में इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम तरफ से खेल रहे हैं। सेमीफानल में जब टीम को उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी, उन्होंने ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम को फाइनल में पहुंचाने का काम किया। इस मैच में उन्होंने सिर्फ 19 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया। इस मैच में कराची किंग्स के कप्तान इयोन मॉर्गन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए कराची किंग्स 20 ओवर में 4 विकेट पर 154 रन बनाने में कामयाब रही। कराची के लिए जो डेनली और कुलिन इंग्राम अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे। वहीं कप्तान मॉर्गन ने 16 गेंदों में 21 रनों की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इस्लामाबाद यूनाइटेड की शुरुआत जबर्दस्त रही, टीम ने पहले विकेट के लिए शुरुआती 6.5 ओवर में 91 रनों की साझेदारी की।
इस दौरान टीम के सलामी बल्लेबाज रॉन्की ने 39 गेंदों में नाबाद 94 रन की पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 5 छक्के शामिल थे। इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग के इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक भी अपने नाम किया। इस सीजन रॉन्की लाहौर कलंदर्स के खिलाफ 22 गेंद में और कराची किंग्स के खिलाफ 23 गेंद में पहले ही अर्धशतक जड़ चुके हैं। रॉन्की जिस तरह के फॉर्म से गुज रहे हैं, टीम के खिलाड़ी यही चाहेंगे कि वो फाइनल में भी इस तरह खेलते रहे और टीम को खिताब दिलाने में सफल हो।
बता दें, पीएसएल का फाइनल मैच 25 मार्च को करांची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। मंगलवार को पेशावर जल्मी और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच एक और मुकाबला खेला जाएगा, जिसमें जीतने वाली टीम का सामना एक बार फिर कराची किंग्स के साथ एलिमिनेटर में होगा। एलिमिनेटर में जो टीम जीतने में कामयाब रहेगी, वह 25 मार्च को इस्लामाबाद यूनाइटेड के साथ फाइनल मुकाबला खेलेगी।