इंडियन प्रीमियर लीग-11 (आईपीएल) की शुरुआत 7 अप्रेल से होने जा रही है। इस सीजन में दमदार प्रदर्शन के लिए सभी टीमें अभ्यास में जुट गई हैं। चैन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने भी अभ्यास के रूप में आपस में एक मैच खेला। ये मैच सीएसके ने अपने होम ग्राउंड चैन्नाई के चेपक स्टेडिम में खेला। इस मैच को देखने के लिए 10,000 दर्शक मैदान में पहुंचे थे।
इस मैच में दांए हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना ने शानदार पारी खेलते हुए दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। रैना ने इस मैच में बल्लेबाजी करते हुए 24 गेदों में 57 रन की धूआंधार पारी खेली। रैना की पारी की शुरुआत में समझ आ गया था कि वो किस मूड में हैं। जब रैना बल्लेबाजी करने आए तो उनकी टीम का स्कोर 6 ओवरों के बाद 82 रन पर एक विकेट था। रैना ने सिर्फ 12 गेंदों में 31 रन बना दिए। उन्होंने अपनी धमाकेदार पारी में 7 छक्के भी लगाए।
आईपीएल में रैना हमेशा से सबके पसंदीदा खिलाड़ी रहे हैं साथ ही उन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा रन भी बनाए हैं। इंडियन प्रीमियर लीग में रैना ने अब तक 161 मैच खेले हैं और 34.13 के औसत से साथ 4540 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक भी शामिल है।