Sunday, December 22, 2024
featured

इस दिन रिलीज होगा रजनीकांत की फिल्म ‘काला’ का टीजर, जानिए…

SI News Today

सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘काला’ अप्रैल में रिलीज होने वाली है और कुछ वक्त पहले ही फिल्म के पोस्टर को रिलीज किया गया था, जिसके बाद हाल ही में फिल्म के एक और पोस्टर को रिलीज किया गया है. इसके साथ ही फिल्म के टीजर की रिलीज डेट की भी घोषणा की गई है. इस फिल्म के टीजर को 1 मार्च को रिलीज किया जाएगा और फिल्म के पोस्टर की बात करें तो इसमें रजनीकांत अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं और आपको भी उनका यह नया अंदाज पसंद आने वाला है.

बता दें, इस फिल्म को 27 अप्रैल को रिलीज किया जाएगा. हालांकि, इससे पहले माना जा रहा था कि यह फिल्म रजनीकांत की फिल्म ‘2.0’ के बाद रिलीज की जाएगी लेकिन एक बार फिर ‘2.0’ की रिलीज डेट आगे खिसक जाने के कारण फिल्म को 27 अप्रैल को ही रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म का निर्देशन पीए. रंजीत ने किया है और फिल्म को लाइका प्रोडक्शन द्वारा प्रोड्यूस किया गया है.

इसके अलावा वह जल्द ही डायरेक्टर सुबबराज की अगली फिल्म में नजर आएंगे. इस फिल्म को सन पिक्चर्स द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है. सन पिक्चर्स ने फिल्म की घोषणा शुक्रवार को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर दी है. हालांकि, अब तक फिल्म के नाम की जानकारी नहीं दी गई है. कार्तिक ने ट्वीट करते हुए लिखा, मैं अपनी खुशी को शब्दों में बंया नहीं कर सकता… मेरा बहुत रहस्यमई सपना सच हो गया है… थलाइवा को धन्यवाद… बता दें, कार्तिक ने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत फिल्म ‘पिज्जा’ से की थी.

SI News Today

Leave a Reply