Tuesday, May 13, 2025
featured

रजनीकांत और सलमान खान के बीच होगा महा मुकाबला! जानिए रिपोर्ट…

SI News Today

रजनीकांत की आनेवाली फिल्म ‘काला’ 15 जून को रिलीज होने जा रही है. वैसे तो ये फिल्म 27 अप्रैल को रिलीज होनेवाली थी लेकिन अब इसके मेकर्स ने इस फिल्म को 15 जून को रिलीज करने का तय किया है. दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के अनुसार, 15 जून की डेट पहले ही सलमान खान की फिल्म ‘रेस 3’ के लिए बुक कर ली गई थी लेकिन अब इस दिन रजनीकांत भी अपनी फिल्म को इसी दिन उतारने के मूड में नजर आ रहे हैं.

बॉक्स ऑफिस पर भिड़ेंगे सलमान और रजनीकांत
एक तरफ जहां रजनीकांत साउथ और बॉलीवुड दोनों ही जगह अपनी फिल्मों से दर्शकों के दिलों पर राज करते है वहीं दूसरी ओर सलमान खान के चाहनेवालों की भी कमी नहीं है. इसी के चलते अब बॉक्स ऑफिस पर फिल्म इंडस्ट्री के इन दो दिग्गजों के बीच महा मुकाबला होगा.

डॉन के रूप में नजर आएंगे रजनीकांत
आपको बता दें कि फिल्म ‘काला’ को रजनीकांत के दामाद धनुष ने प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म को पा रंजीत डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म में रजनीकांत एक डॉन के किरदार में नजर आएंगे. ये फिल्म मुंबई के धारावी इलाके में सेट की गई है.

इस फिल्म के अलावा रजनीकांत फिल्म ‘2.0’ के काम को लेकर भी व्यस्त हैं. बॉक्स ऑफिस पर सलमान और रजनीकांत के बीच होनेवाले इस मुकाबले में अब कौन बाजी मारेगा ये तो आनेवाले 15 जून को ही पता चलेगा.

SI News Today

Leave a Reply