Friday, December 13, 2024
featured

राजकुमार राव को बिलकुल पसंद नहीं करती थीं पत्रलेखा!

SI News Today
Rajkumar Rao did not like the letter!

अभिनेत्री पत्रलेखा का कहना है कि वह शुरुआत में अभिनेता राजकुमार राव को पसंद नहीं करती थीं और उन्हें ‘भयानक’ मानती थीं. हालांकि, अब वह उनके प्रेमी हैं. बयान के मुताबिक, दोनों कलाकार मंत्रा द्वारा जूम पर प्रसारित होने वाले नए टॉक शो ‘ओपन हाउस विद रेनिल’ के एपिसोड पर काम कर रहे हैं. इसमें रिश्तों को लेकर चर्चा की जाती है. राजकुमार ने कहा, “मैंने उन्हें पहली बार टीवी पर देखा और वह हमेशा से प्यारी लगीं.”

हालांकि, पत्रलेखा के साथ ऐसा नहीं था. उन्होंने कहा, “मैं उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं करती थी. मुझे हमेशा लगता था कि वह भयानक हैं क्योंकि ‘लव सेक्स और धोखा’ में उन्होंने कुछ इसी तरह की भूमिका निभाई थी.” जब पुणे की यात्रा के दौरान उन्होंने राजकुमार से बातचीत शुरू की, तब उन्हें महसूस हुआ कि फिल्म में वह जिस तरह की भूमिका में थे उससे पूरी तरह अलग हैं.

उन्होंने कहा, “मैं विश्वास नहीं कर पा रही थी कि ये वही इंसान हैं. वह बहुत प्यारे हैं और काम को लेकर उनके जुनून ने मुझे आकर्षित किया.” अभिनेता ने यह भी खुलासा किया कि उनके स्टाइल आइकन अभिनेता रयान गोस्लिंग हैं.

SI News Today

Leave a Reply