Thursday, December 12, 2024
featured

राजकुमार राव ने उमर सईद के रूप में मचाया तहलका, जानिए कैसे…

SI News Today

राजकुमार राव की फिल्म ‘ओमर्टा’ का ट्रेलर इसके मेकर्स ने रिलीज किया है. हंसल मेहता द्वारा निर्देशित इस फिल्म का ट्रेलर काफी दमदार और इंटरेस्टिंग नजर आ रहा है. हंसल मेहता हमेशा अपनी फिल्मों से लोगों को एक नया अनुभव कराते आए हैं और इस बार भी वो राजकुमार राव को लेकर एक जबरदस्त स्टोरी के साथ लौट आए हैं.

‘ओमर्टा’ के लिए आतंकवादी बने राजकुमार राव
फिल्म ‘ओमर्टा’ में राजकुमार आंतकवादी अहमद उमर सईद शेख का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर में हमने देखा कि राजकुमार का लुक, उनके बोल चाल और हावभाव पूरी तरह से उमर सईद की तरह हैं. देखा जाए तो वो उमर सईद के किरदार में पूरी तरह ढले हुए नजर आ रहे हैं. ट्रेलर में दिखाया गया है कि किस तरह से नौजवानों को जिहाद के नाम पर दुनिया में आतंकवाद फैलाने के काम में बहलाया जा रहा है.

फिल्म के ट्रेलर में बताया गया 9/11 हमला, मुंबई आतंकवादी हमला, अमेरिकी पत्रकार डेनियल पर्ल की हत्या जैसी बड़े हमलों में इन्हीं आतंकवादी संगठनों का हाथ है और ये फिल्म इन मामलों को भी दर्शाती है.

स्विस एंटरटेनमेंट और कर्मा मीडिया द्वारा प्रोड्यूस की गई ये फिल्म 20 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है.

SI News Today

Leave a Reply