हिंदी फिल्मों में संगीत बहुत ही अहम भूमिका निभाता है. कोई भी मनोरंजन बिना गाना-बजाना के पूरा नहीं हो पाता. राजपाल यादव की कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘शादी तेरी बजाएंगे हम बैंड’ की कुछ दिनों पहले अंधेरी के रहेजा क्लासिक में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस थी जिसमें राजपाल ने फिल्म के बारे में जानकारी दी.
‘शादी तेरी बजाएंगे हम बैंड’ के बारे में राजपाल ने बताया
‘शादी तेरी बजाएंगे हम बैंड’ की कुछ दिनों पहले की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस फिल्म के हीरो राजपाल यादव ने इस फिल्म से जुड़े अनुभवों को मीडिया से शेयर किया. उन्होंने बताया कि इस फिल्म में वो मुख्य रुप से एक सेफी डॉन का किरदार निभा रहे हैं. इस फिल्म का टाइटल ट्रैक अभी हाल ही में रिलीज किया गया है जिसे दलेर मेहंदी ने गाया है. इस फिल्म को डायरेक्ट किया है गुरप्रीत सोंध ने और इसके प्रोड्यूसर हैं रोहित कुमार. इस फिल्म में राजपाल के अलावा राहुल बग्गा, दिलबाग सिंह, रोहित कुमार, राधा भट्ट, सृष्टि माहेश्वरी और आफरीन अल्वी हैं. ये सभी सितारे भी इस दौरान मौजूद रहे.
23 मार्च को रिलीज होगी फिल्म
राजपाल यादव की सुपर कॉमेडी फिल्म ‘शादी तेरी बजाएंगे हम बैंड’ इसी महीने की 23 तारीख को रिलीज की जाएगी.