अयान मुखर्जी की फिल्म में रणबीर कपूर एक अलग ही हथियार उठाने जा रहे हैं. आपको यकीन नहीं हो रहा है न? अरे, हम सच कह रहे हैं. ‘ब्रह्मास्त्र’ में रणबीर एक अलग तरह का हथियार उठाने वाले हैं. आखिर ऐसा कौन सा हथियार रणबीर को मिला है आप तस्वीर देखकर समझ ही जाएंगे.
ये कौन सा हथियार लिए हैं रणबीर?
निर्देशक अयान मुखर्जी की अपकमिंग फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का एक अलग ही किरदार देखने को मिलेगा. लेकिन अगर रणबीर की बात करें तो उन्हें अपना ‘ब्रह्मास्त्र’ मिल गया है जिसे लेकर वो इतरा रहे हैं. अपने को-स्टार्स के साथ उन्होंने एक ऐसा हथियार उठा रखा है जिसे हम और आप पहले भी देख चुके हैं लेकिन ये तस्वीर इस फिल्म के सेट से आई है.
अमिताभ बच्चन भी होंगे इस फिल्म में
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के अलावा महानायक अमिताभ बच्चन भी इस फिल्म में बेहद ही अलग भूमिका में होंगे. साथ ही इस फिल्म में टीवी सीरीयल ‘नागिन’ फेम मौनी रॉय भी काम कर रही हैं जिन्हें इस फिल्म में ग्रे शेड दिया गया है. इस फिल्म की कहानी एक फैंटेसी एडवेंचर्स सीरीज के तहत ट्रायोलॉजी का हिस्सा है. कुछ वक्त पहले करण जौहर ने कहा भी था कि वो तीन फिल्मों की इस सीरीज को हर दो साल में एक बार बनाएंगे. इस फिल्म की शूटिंग फिलहाल बुल्गारिया के सोफिया में चल रही है. ये फिल्म अगले साल की 15 अगस्त को रिलीज की जाएगी.