Ranbir Kapoor was once again for 'Sanju' Reject ...
रणबीर कपूर की फिल्म ‘संजू’ रिलीज हो चुकी है. रणबीर कपूर स्टारर मूवी ‘संजू’ ने बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग धमाकेदार की है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ‘संजू’ के शुरू होने से पहले रणबीर कपूर का स्क्रीन टेस्ट लगभग 8 महीने तक चला. खबरों की मानें तो, रणबीर और संजय दत्त की पर्सनालिटी बिलकुल अलग थी इसलिए वह खुद इस बात से संतुष्ट नहीं थे कि वह इस रोल को कर पाएंगे या नहीं. रणबीर का संजय दत्त की तरह दिखना जरूरी था इसलिए बहुत दिनों तक उनके लुक टेस्ट पर किया गया. संजय दत्त जैसा दिखने के लिए रणबीर ने न सिर्फ लुक को कैरी किया बल्कि वजन को भी मैनेज किया. उन्होंने कहा कि संजू के लिए उन्हें 20 किलो वजन बढ़ाना पड़ा, जिसके लिए उन्हें रातों की नींद खराब करनी पड़ी. वजन बढ़ाने के लिए रणबीर कपूर को रात में उठ-उठकर मिल्क शेक पीना पड़ा. बता दें कि, फिल्म संजू पहले ही दिन में 35 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने में कामयाब रही है.
फिल्म में अभिनेता संजय दत्त के जीवन के हर पहलू को दिखाने की कोशिश की गई है. फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा अनुष्का शर्मा, मनीषा कोईराला, सोनम कपूर, दिया मिर्जा, परेश रावल, विक्की कौशल और करिश्मा तन्ना मुख्य भूमिका में हैं. एक इंटरव्यू में रणबीर ने कहा, ‘संजय दत्त के फैन्स ने उन्हें शुरू से देखा है, अगर मैं उनकी तरह नहीं दिख पाता तो उन्हें निराशा होती.’ उन्होंने ये भी कहा कि रोज उन्हें बैठा कर पहले मेकअप और हेयरस्टाइल दिया जाता था, ताकि वह हुबहू फिल्म में संजय दत्त की तरह नजर आ सके. यही नहीं संजय दत्त जैसा दिखाने के लिए अलग-अलग मेकअप स्टाइल भी आजमाए जाते थे. कई बार लुक दिए गए और रिजेक्ट किए गए, लेकिन आखिरकार रणबीर को दूसरा संजय दत्त बनाने में लुक मेकर्स कामयाब हुए.