Saturday, May 10, 2025
featured

दादी के निधन की खबर सुनकर आहत हुए रणवीर सिंह!

SI News Today
Ranveer Singh was hurt after listening to his grandmother's death!

बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह के लिए सोमवार का दिन बेहद दु:खद भरा है. काफी लंबे वक्त से बीमार चल रहीं रणवीर सिंह की दादी का निधन हो गया है. अचानक हुए दादी के निधन के बाद रणवीर ने सारे शूट्स और प्रोग्राम्स को कैंसिल कर दिया और घर के लिए रवाना हो गए.

दादी के काफी क्लोज थे रणवीर
रणवीर सिंह की दादी का सोमवार को निधन हो गया जिससे आहत रणवीर ने अपने सारे शूट्स और प्रोग्राम्स कैंसिल कर दिए हैं. ऐसा कहा जाता है कि रणवीर सिंह अपनी दादी से काफी क्लोज थे. उनके बारे में रणवीर ने एक बार दिए गए अपने इंटरव्यू में बात भी की थी. उन्होंने कहा था कि, ‘वो मेरे लिए ऑक्सीजन और पानी की जितनी इंपॉर्टेंट हैं. मैं सबसे बहुत ज्यादा जुड़ जाता हूं, फिर चाहे मेरे फैंस हों या मेरी फैमिली. मैं इन सबसे थोड़ा ज्यादा ही जुड़ा हुआ हूं, मेरी परवरिश ही इस तरह से हुई है. मेरे घर में सब एक-दूसरे को हग और किस करते रहते हैं.’

दीपिका ने भी की थी रणवीर की दादी से मुलाकात
कुछ दिनों पहले अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने भी रणवीर की दादी से मुलाकात की थी. दीपिका के रणवीर की दादी से मिलने के बाद ही ये चर्चा होने लगी थी कि दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं.

SI News Today

Leave a Reply