featured

शाही अंदाज में हुआ टीवी के ‘सिमर-प्रेम’ की मुंबई में रिसेप्शन पार्टी, देखिये…

SI News Today

कहते हैं जोड़ियां ऊपर आसमानों में बनती हैं. सही कहते हैं. काम से काम टीवी स्टार्स दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम के बारे में यही कहा जा सकता है. दोनों की टीवी शो ससुराल सिमर का के सेट पर हुई मुलाकात ने कब दोस्ती और फिर प्यार का नाम लिया ये इन दोनों को पता ही नहीं चला.

अब ये दोनों शादी के बंधन में बंध गए हैं. शोएब के होम टाउन लखनऊ में निकाह के बाद अब मुंबई में एक शानदार रिसेप्शन पार्टी रखी गई. इस पार्टी में टीवी इंडस्ट्री के कई बड़े स्टार्स और दीपिका-शोएब के दोस्तों ने शिरकत की.

इस रिसेप्शन में दोनों का शाही अंदाज देखने को मिला. जहां दीपिका सुनहरे कलर के लहंगे में किसी मल्लिका से कम नहीं लग रही थीं तो वहीं शोएब भी मेहरून और क्रीम कलर के शेरवानी में शॉल डाले किसी राजकुमार से कम नहीं लग रहे थे. इस स्टार स्टडेड रिसेप्शन में जमकर डांस और मस्ती हुई.

SI News Today

Leave a Reply

Exit mobile version