Wednesday, December 4, 2024
featured

कॉमन वेल्थ गेम्स के खिलाड़ियों की जमकर की तारीफ, रितिक रोशन

SI News Today

बॉलीवुड के सुपरस्टार रितिक रोशन ने ऑस्ट्रेलिया में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय एथलीट्स के शानदार प्रदर्शन से बेहत उत्साहित हैं। इस वजह से उन्होंने दिल खोल कर खिलाड़ियों को तारीफ की है।

बता दें कि राष्ट्र मंडल खेलों में भारत ने कुल 66 मैडल अपने नाम कर लिए है, जिसमें 26 स्वर्ण पदक भी शामिल हैं। अपने ट्वीट में रितिक रोशन ने नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों की जमकर सराहना की है।

अपने ट्वीट में वह लिखते हैं- ’26 गोल्ड, टोटल 66 पदक और मेडल टेली में टॉप थ्री में आना- कॉमन वेल्थ गेम्स 2018 का आखिरी रिजल्ट हमारा सीना गर्व से चौड़ा करने वाला है। शानदार शो, टीम इंडिया ब्रावो!’

बता दें कि रितिक रोशन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सुपर 30’ की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं। इसमें वह एक टीचर के रोल निभा रहे हैं, जो गरीबों छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करता है।

बता दें कि रितिक हर मौके को जिंदा दिली से जीते हैं और युवाओं और टेलैंट को उभारने के लिए भी प्रयासरत रहते हैं। खुद के बिजी रहने के बावजूद वह तारीफ भरे ट्वीट जरुर करते हैं।

SI News Today

Leave a Reply