Thursday, December 12, 2024
featured

बिग बी ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ की शूटिंग कर लौटे वापस…

SI News Today

अमिताभ बच्चन राजस्थान के जोधपुर से फिल्म की शूटिंग कर वापस मुंबई लौट आए हैं. जोधपुर में फिल्म के सेट पर ही कुछ दिनों पहले उनकी तबियत अचानक बिगड़ गई थी जिसके बाद मुंबई से ही डॉक्टर्स की टीम उनके इलाज के लिए जोधपुर गई थी.

जोधपुर से लौटे महानायक अमिताभ बच्चन
महानायक अमिताभ बच्चन जोधपुर से ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ की शूटिंग खत्म कर वापस मुंबई गुरूवार को पहुंच गए हैं. वो सुबह 11 बजे ही जोधपुर से मुंबई के लिए निकले थे. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही अमिताभ की तबियत खराब हो गई थी. ऐसा उनके जरिए पहने गए भारी कॉस्ट्यूम की वजह से हुआ था. इसी की वजह से उनकी पीठ, गर्दन और कंधे में भी दर्द उठ गया था. जिसके बाद मुंबई से डॉक्टर्स की टीम सेट पर ही पहुंची और उनका इलाज किया. उसी के बाद वो फिल्म की शूटिंग कर पाए. आमिर खान ने भी इस बाबत जानकारी देते हुए कहा था कि, ‘उनकी पीठ में दर्द था और अब वो फिल्म की शूटिंग दोबारा से कर पा रहे हैं.’

7 नवंबर को होगी फिल्म रिलीज
यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही ये फिल्म 7 नवंबर को रिलीज की जाएगी. इस फिल्म में आमिर खान, अमिताभ बच्चन, फातिमा सना शेख और कटरीना कैफ हैं. इस फिल्म का निर्देशन विजय कृष्ण आचार्य ने किया है.

SI News Today

Leave a Reply