आजकल रिचा चड्ढा अदालत में चल रही सुनवाईयों में कुछ ज्यादा ही दिलचस्पी दिखा रही हैं. कोर्ट परिसर में भी वो अपने कुछ दोस्तों के साथ नजर आई हैं. लेकिन रुकिए…ऐसा मत सोचिए कि वो किसी कानूनी पचड़े में फंस गई हैं बल्कि रिचा अपनी अगली फिल्म की तैयारियों में जुटी हुई हैं.
अब वकील बनेंगी रिचा
अभिनेत्री रिचा चड्ढा अपनी आने वाली फिल्म में एक वकील के तौर पर नजर आने वाली हैं. ये पहली बार होगा जब रिचा एक वकील के तौर पर किसी फिल्म में नजर आएंगी. इस फिल्म का नाम है सेक्शन-375. इस फिल्म में रिचा, अक्षय खन्ना के अपोजिट नजर आएंगी. वकील का रोल वो आसानी से निभा सकें इसके लिए वो कोर्ट रूम में जाकर अपनी खास तरह की तैयारी को अंजाम देने में जुटी हुई हैं.
रिचा ने नहीं देखा है कोर्टरूम ट्रायल
सूत्रों पर अगर यकीन करें तो रिचा चड्ढा ने अपनी लाइफ में कभी भी कोर्टरूम ट्रायल नहीं देखा है और वो ये जानना चाहती हैं कि वकील कैसे बहस करते हैं और जज को अपनी बात से सहमत करते हैं. आपको बता दें कि इसके अलावा रिचा अपने वकील दोस्तों से मिलकर आईपीसी की धाराओं के बारे में भी जानकारी जुटा रही हैं क्योंकि इन धाराओं को फिल्म में भी शामिल किया गया है. रिचा को लगता है कि उनकी जानकारी इस रोल में उन्हें और भी मजबूत बनाएगी.