Saturday, December 14, 2024
featured

इस शो में निगेटिव रोल प्ले करने जा रही हैं रीमा लागू की बेटी, जानिए…

SI News Today

टीवी चैनल स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले डेली सोप नामकरण में जल्द ही एक बड़ा ट्विस्ट आने जा रहा है। कहानी के लीड किरदार नील खन्ना और अवनी एक दूसरे से अलग हो जाएंगे। फिल्म ‘जख्म’ से मिलते जुलते इस ट्विस्ट को जितना हो सके अलग अंदाज में दर्शकों के सामने पेश करने के लिए मेकर्स भरसक प्रयास कर रहे हैं। हालांकि इस सबसे बढ़कर एक चीज है जो आपको एक्साइटेड कर देगी। बता दें कि शो की विलेन जल्द ही बदलने वाली है और अब इस डेली सोप में एक नई एंट्री होगी।

बॉलीवुड फिल्मों में लंबे वक्त तक मां का किरदार में नजर आने वाली एक्ट्रेस रीमा लागू की बेटी मृण्मयी लागू अब शो में निगेटिव रोल प्ले करती नजर आ सकती हैं। शो में रीमा अब तक दयावंती मेहता नाम का किरदार निभा रही थीं जो कि शो का लीड निगेटिव किरदार थीं। हालांकि उनकी अचानक हुई मौत के बाद मेकर्स ने रीमा की बेटी से उनके किरदार को रिप्लेस करने का करने का फैसला किया है। मालूम हो कि 18 मई 2017 को रीमा लागू की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी।

मालूम हो कि मृण्मयी भी अपनी मां की ही तरह अभिनय के क्षेत्र में काम कर रही हैं। उन्होंने कई मराठी फिल्मों में काम किया है और आमिर खान के प्रोजेक्ट तलाश और 3 इडियट्स से भी जुड़ी रही हैं। टीवी शो नामकरण के मेकर्स ने मृण्मयी से शो में निगेटिव रोल प्ले करने के लिए संपर्क किया था। हालांकि मृण्मयी ने शो में निगेटिव रोल प्ले करने के लिए अब तक सहमति नहीं दी है लेकिन जिस तरह से अब तक चीजें ठीक जा रही हैं, ऐसा लगता है कि जल्द ही वह अपनी मां की जगह नजर आएंगी।

SI News Today

Leave a Reply