Monday, December 23, 2024
featured

रायमा सेन ने कास्टिंग काउच पर किया खुलासा! कही ये बात…

SI News Today

बॉलीवुड एक्ट्रेस रायमा सेन ने बॉलीवुड में कास्टिंग काउच पर खुलासा किया है। रायमा ने कहा है कि अगर मेरी फैमिली मशहूर ना होती तो मुझे और मेरी बहन को भी कास्टिंग काउच का शिकार होना पड़ता। रायमा सेन का ये बयान हार्वे वेइंस्टीन के यौन शोषण मामलों पर पूछे सवाल के बाद आया है। बता दें, वाइंस्टीन पर कई महिलाओं के यौन शोषण का आरोप है। इसे लेकर दुनियाभर में पिछले साल बाकायदा #Metoo कैंपेन भी चला था। इसी मी टू कैंपेन को लेकर जब रायमा सेन से पूछा गया तो उन्होंने मीडिया से कहा- ऐसा नहीं है कि आप डायरेक्टर के साथ सो जाओ और आपको फिल्म मिल जाए। रायमा ने कहा कि कास्टिंग काउच इस तरह से नहीं होता है। ये आपकी कला पर डिपेंड करता है कि आप अगर किसी के साथ सो रहे हो तो उसके बाद आप किस तरह से उससे काम निकलवा पाते हो।

रायमा सेन ने आगे कहा कि मैं एक फिल्मी परिवार से आती हूं। मेरी फैमिली का नाम है..स्टेटस है। शायद इसीलिए मैं और मेरी बहन रिया सेन को उस कास्टिंग काउच का सामना नहीं करना पड़ा जिसने लगभग हर एक्ट्रेस को अपनी गिरफ्त में लेने की कोशिश की। बता दें कि रायमा सेन अपने जमाने की मशहूर अदाकार सुचित्रा सेन की नातिन हैं। रायमा की मां मुनमुन सेन भी बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रह चुकी हैं।

बता दें कि राइमा सेन से पहले अभी कुछ दिनों पहले ही एकता कपूर ने भी बॉलीवुड में यौन शोषण पर अपनी बात रखी थी। एकता कपूर ने कहा था कि, ‘इंडस्ट्री में कई ऐसे प्रड्यूसर्स हैं जो अपनी पोजिशन का गलत इस्तेमाल कर ऐक्टर्स का यौन शोषण करते हैं। हालांकि, कई ऐसे ऐक्टर्स भी हैं जो काम के लिए अपनी सेक्शुअलिटी का इस्तेमाल करते हैं। कहानी के दो पहलू होते हैं लेकिन लोग अक्सर दूसरे पहलू पर बात नहीं करना चाहते हैं।’

SI News Today

Leave a Reply