Monday, May 12, 2025
featured

भटके समाज को आईना दिखाती ऋषि-तापसी की फिल्म मुल्क: review

SI News Today

Rishi-Tapasi movie’s movie showing the mirror to the stray society: review

– स्टार कास्ट: ऋषि कपूर, तापसी पन्नू,आशुतोष राणा
– निर्देशक: अनुभव सिन्हा
– निर्माता: अनुभव सिन्हा

मुल्क एक ऐसी फिल्म है जिससे अनुभव सिन्हा ने कई पायदान एक साथ चढ़ लिए है. कहते हैं कि फिल्में समाज का आईना होती हैं और उस हिसाब से मुल्क इस कथनी पर पूरी तरह से फिट बैठती है. देश के मौजूदा हालात पर मुल्क अनुभव सिन्हा की सोच और आवाज है जो आपको सोचने पर विवश करती है. इस्लामोफोबिया से ग्रसित आज की दुनिया पर अनुभव सिन्हा का मुल्क उसको लेकर एक करारा जवाब है. मुल्क देश के सांप्रदायिक माहौल पर एक गहरी चोट करती है जिसका असर काफी देर तक आपके जेहन में रहेगा.

मुल्क मौजूदा सरकार पर भी वार करती है और एक बात पूरी तरह से साफ है कि अनुभव सिन्हा को मौजूदा सरकार से ढेर सारी शिकायतें हैं जिसकी भड़ास उनकी कलम से इस फिल्म से निकली है. लेकिन अगर निजी मसलों को छोड़ दें तो मुल्क आज के दौर में एक महत्वपूर्ण फिल्म है जिसको देखना जरूरी हो जाता है. यह फिल्म आज के दौर में इतनी सामयिक है कि लगता है आप फिल्म नहीं आज के समाज को आने में देख रहे हैं। एक शानदार जिम्मेदार संदेश के देने के साथ साथ यह फिल्म मनोरंजन से भरपूर है। आप यह फिल्म परिवार के साथ देख सकते हैं। अगर आपको सिनेमा के कंटेंट को लेकर शिकायत है तो आपको यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए। अगर आप यह फिल्म नहीं देखेंगे तो आप एक अच्छा सिनेमा मिस करेंगे।

SI News Today

Leave a Reply