इंदौर में श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टी 20 मुकाबले में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे विराट कोहली ने शतक जड़ दिया है। इस शतक के साथ ही रोहित शर्मा ने सबसे तेज टी 20 शतक की बराबरी कर ली है। रोहित शर्मा ने मात्र 35 गेंदों पर शतक लगाया। टी 20 में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड भी 35 गेंदों पर ही है। डेविड मिलर ने इसी साल बांग्ला देश के खिलाफ 35 बॉल पर 100 रन बनाए थे। रोहित शर्मा ने कुल 12 चौके और 10 छक्के के साथ 43 गेंदों पर 118 रन बनाए।
फिलहाल एम एस धोनी और केएल राहुल क्रीज पर मौजूद हैं। टीम इंडिया ने श्रीलंका को कटक में खेले गए पहले टी-20 मैच में 93 रनों से हराकर 1-0 की बढ़त हासिल कर रखी है। इस मैच के लिए भारत की अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं हुआ है। श्रीलंका की अंतिम एकादश में दो बदलाव हुए हैं। दासुन शनाका और विश्वा फर्नांडो के स्थान पर सदीरा समाराविक्रम और चतुरंगा डी सिल्वा को शामिल किया गया है।
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम ने बुधवार को बाराबती स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 मैच में श्रीलंका को 93 रनों से हरा दिया था। इसी के साथ भारत ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। भारत ने श्रीलंका के सामने जीत के लिए 181 रनों का लक्ष्य रखा था। श्रीलंकाई टीम लगातार विकेट खोती रही और 16 ओवरों में 87 रनों पर ही ढेर हो गई।