Rohit's 'Birthday' gift to Ranveer before Deepika.
रणवीर सिंह का 6 जुलाई को जन्मदिन है, जिसके लिए वो काफी एक्साइटेड हैं. उन्होंने अभी हाल ही में बैचलर पार्टी का भी प्लान बनाया था. शादी से पहले वो इस पार्टी को एंजॉय करना चाहते हैं. हालांकि, दीपिका को इस बात का पता है कि नहीं ये तो हम नहीं जानते लेकिन दीपिका के बर्थडे विश से पहले ही रोहित शेट्टी ने रणवीर को बर्थडे विश कर दिया और उन्हें एक घड़ी गिफ्ट की है. हालांकि, दीपिका को इस बात पर थोड़ी नाराजगी हो सकती है क्योंकि उनके बॉयफ्रेंड को उनसे पहले कोई और गिफ्ट दे रहा है. रणवीर सिंह ने इस घड़ी की तस्वीर इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है और रोहित को शुक्रिया कहा है. रणवीर सिंह इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘सिंबा’ की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म के बारे में वो हर बार सोशल मीडिया पर बताते रहते हैं. अभी कुछ दिनों पहले ही रणवीर ने फिल्म के एक गाने के बारे में बताया था कि वो उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा गाना गाना है. लेकिन अब जो हम आपको बताने जा रहे हैं उसे जानकर उनकी गर्लफ्रेंड दीपिका पादुकोण भी सोचने पर मजबूर हो जाएंगी.
हैदराबाद में हो रही है ‘सिंबा’ की शूटिंग
बता दें कि, रणवीर सिंह की फिल्म ‘सिंबा’ की शूटिंग इन दिनों हैदराबाद में चल रही है. इस फिल्म में रणवीर सिंह के अपोजिट सारा अली खान होंगी. साथ ही सोनू सूद इस फिल्म में खलनायक की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. ये फिल्म 28 दिसंबर को रिलीज की जाएगी.