Monday, January 13, 2025
featured

युवराज संग सागरिका घाटगे ने फोटो शेयर की, तो नाराज हुईं पत्नी हेजल कीच…

SI News Today

इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने मंगलवार को मुंबई में रिसेप्शन का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम में बॉलीवुड से लेकर क्रिकेट जगत की महान हस्तियों ने शिरकत की थी। मुंबई के लोअर परेल स्थित पांच सितारा सेंट रेगिस होटल में आयोजित हुए इस कार्यक्रम की तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। क्रिकेटर युवराज सिंह की भी एक फोटो इस वक्त इंस्टाग्राम पर छाई हुई है। दरअसल क्रिकेटर जहीर खान की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस सागरिका घाटगे ने युवराज सिंह के साथ रिसेप्शन की एक तस्वीर पोस्ट की, जिस पर युवी की पत्नी हेजल कीच ने ऐसा कमेंट किया जिसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा की जा रही है।

रिसेप्शन में युवराज ने मेहरून रंग का कुर्ता पहना था, तो वहीं सागरिका ने भी उसी रंग के कपड़े पहने हुए थे। दोनों ने विराट और अनुष्का के कार्यक्रम में साथ में फोटो खिचाई, जिसे खुद जहीर खान ने क्लिक किया। इस तस्वीर को सागरिका ने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, ‘मिस्टर सिंह के साथ अच्छा तालमेल है। हेजल कीज आपको याद किया जा रहा है।’ जिसके बाद हेजल कीच ने भी मजाकिया अंदाज में कमेंट कर कहा, ‘मुझे लगता है कि मुझे भी तालमेल बनाए रखने के लिए जहीर खान से मैचिंग ड्रेस पहनना चाहिए।’ उनके इस कमेंट के बाद लोगों ने उनका मजाक बनाना शुरू कर दिया। कुछ लोगों ने कहा कि हेजल कीच को इस तस्वीर से जलन हो रही है। बता दें कि युवराज सिंह की पत्नी विरुष्का की पार्टी में शामिल नहीं हुई थीं।

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने 11 दिंसबर को इटली में शादी रचाई थी। इसके बाद उन्होंने दिल्ली में एक रिसेप्शन पार्टी आयोजित की थी जिसमें कई मशहूर हस्तियों ने शिरकत की थी। इस नए जोड़े ने दिल्ली के बाद 26 दिसंबर को मुंबई में एक भव्य रिसेप्शन का आयोजन किया, जिसमें क्रिकेट जगत के तमाम खिलाड़ियों के साथ-साथ बॉलीवुड की हस्तियां भी शामिल हुईं। विरुष्का के खेल और फिल्म जगत के दोस्तों ने इसमें शिरकत की, जिसमें सुनील गावस्कर, अनिल कुंबले, वीरेंद्र सहवाग जैसे नाम क्रिकेट से दिखे। जबकि, मनोरंजन की दुनिया से अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय बच्चन, राजकुमार हिरानी, कंगना रनौत और करण जौहर सरीखी हस्तियों ने मेहमान बन कर कार्यक्रम में चार चांद लगाए।

SI News Today

Leave a Reply