Saif Ali Khan: Say something against the government and be ready to die.
#ScaredGames #SaifAliKhan @Nawazuddin_S
विवादों में चल रही नेटफिलिक्स की वेबसीरीज सेक्रेड गेम्स के लीड हीरो सैफ अली खान ने कहा है कि भारत सरकार के खिलाफ कुछ भी बोलने पर आपकी हत्या हो सकती है. कल रात सैफ अली खान लंदन से वापस मुंबई लौट आए हैं. सैफ अली खान ने लंदन से एक समाचार वेबसाइट द क्विंट से बात करते हुए कहा कि मुझे नहीं पता कि क्या आप भारत सरकार की आलोचना कर सकते हैं. सरकार की आलोचना करने पर आपकी हत्या भी हो सकती है. सैफ का कहना था कि मैं इस वक्त लंदन में हूं, ये एक काफी ओपन सोसायटी है. लेकिन भारत में ऐसा नहीं है. मध्य पूर्व के देशों में आप इस्लाम के खिलाफ कुछ नहीं बोल सकते. पश्चिमी देशों में भी ऐसा करने की कोई खास आजादी नहीं है.
सैफ इससे पहले भी करीना कपूर से शादी के वक्त और तैमूर के जन्म के बाद भी इस बात पर चिंता जता चुके हैं कि भारतीय समाज में असहिष्णुता बढ़ती जा रही है. सैफ लंदन से इस बात पर प्रतिक्रिया दे रहे थे कि उनकी वेबसीरीज सेक्रेड गेम्स में उस वक्त के प्रधानमंत्री राजीव गांधी, इंदिरा गांधी और संजय गांधी के खिलाफ कई डायलॉग्स हैं, जिसपर इन दिनों जमकर विवाद हो रहा है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी और नेटफिलिक्स समेत मेकर्स के खिलाफ कई जगहों पर केस हो चुके हैं. राहुल गांधी भी इस विवाद में कूद पड़े हैं और उन्हें उनके विरोधी अभिव्यक्ति की आजादी के सवाल पर निशाना बना रहे हैं.