बिग बॉस 11 के फाइनलिस्ट रहे विकास गुप्ता की एक तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। इस तस्वीर में वह सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान के साथ दिख रहे हैं। जो तस्वीर वायरल हो रही है उसमें सारा विकास के साथ बिकिनी में नजर आ रही हैं। आपको बता दें कि सारा सैफ अली खान का पहली पत्नी अमृता सिंह की बेटी हैं। सारा और विकास की ये तस्वीर कुछ समय पुरानी है। लेकिन बिग बॉस के फिनाले वाले दिन से ये तस्वीर एक बार फिर से सोशल मीडिया में शेयर की जाने लगी है।
खबर के मुताबिक सारा के साथ की ये तस्वीर खुद विकास गुप्ता ने शेयर की थी। जिस वक्त विकास गुप्ता ने ये फोटो ट्वीट की थी उन दिनों सारा फिल्मों में काम करने का मूड बना रही थीं। तब विकास गुप्ता द्वारा ट्वीट की हुई ये फोटो तुरंत वायरल होने लगी थी जिसके बाद विकास ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया था। अब एक बार फिर से ये तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। ताज्जुब की बैत ये है कि बिग बॉस 11 के फिनाले के कुछ घंटों बाद ही ये तस्वीर फिर से सोशल मीडिया में शेयर की जाने लगी।
आपको बता दें कि विकास गुप्ता बिग बॉस 11 के तीन फाइनलिस्ट में से एक थे। विकास ने शो में हिना खान और शिल्पा शिंदे को कड़ी टक्कर दी थी। शिल्पा शिंदे के साथ उनकी नोकझोंक दर्शकों द्वारा काफी पसंद की गई। विकास गुप्ता भले शिल्पा और हिना खान की तरह लोगों के बीच मशहूर ना हों लेकिन वह टेलीविज़न इंडस्ट्री के बहुत बड़े नाम हैं।
विकास गुप्ता एंड टीवी के चैनल हेड रह चुके हैं। चैनल हेड रहते हुए ही एक प्रोग्राम को लेकर शिल्पा शिंदे के साथ उनका विवाद हुआ था। विवाद के बाद विकास ने शिल्पा को शो से बाहर निकाल दिया था। शो से निकलने के बाद शिल्पा शिंदे को कोई काम नहीं मिला। अब बिग बॉस जीत कर शिल्पा फिर से सुर्खियों में हैं।