Friday, December 13, 2024
featured

कपूर सिस्टर्स और अरोड़ा सिस्टर्स के साथ सैफ भी गोवा की सैर पर, देखिये…

SI News Today

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर, करिश्मा कपूर, मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा गोवा ट्रिप पर निकली हैं। इतना ही नहीं इस बार बेस्ट फ्रेंड्स के इस ग्रुप को सैफ अली खान ने भी ज्वॉइन किया है। जब भी स्टार्स शहर से कहीं बाहर जाते हैं तो अक्सर एयरपोर्ट पर कैप्चर हो ही जाते हैं। लेकिन ये सारे स्टार्स इस बार प्राइवेट जेट से गोवा की सैर पर निकले हैं। इसके चलते मलाइका अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से इस ट्रिप की एक तस्वीर शेयर की है।

तस्वीर में करीना, करिश्मा, सैफ और अमृता के अलावा और भी फ्रेंड्स दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर को कैप्शन देते हुए मलाइका लिखती हैं, ‘अब पार्टी शुरू होती है….’ इसके अलावा करीना की बड़ी बहन करिश्मा ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में सारे सेलेब्स जेट से नीचे उतर रहे हैं। करिश्मा इस तस्वीर को कैप्शन देती हैं, फ्रेंडशिप गोल, हम यहां आ गए।’

करीना इन तस्वीरों में व्हाइट शर्ट में और सैफ ब्लैक लैदर जैकिट में नजर आ रहे हैं। इसके अलावा करिश्मा ब्लैक डॉट फ्रॉक, अमृता ने ब्लैक लैदर जैकिट और ब्लू डेनिम पहनी है। मलाइका ने व्हाइट लैदर जैकिट पहनी है। बता दें इससे पहले चारों बेस्ट फ्रेंड्स करीना, करिश्मा, अमृता और मलाइका ने तैमूर के बर्थडे पर खूब मस्ती की थी। इसके चलते अमृता ने अपने सोशल अकाउंट से कई तस्वीरें भी शेयर की थीं।

SI News Today

Leave a Reply