Salman appearing in the 60's man's look: 'India'
#SalmanKhan @BeingSalmanKhan #Bharat #AliAbbasZafar #KatrinaKaif #Priyankachopra #BharatMovie #DishaPatani #BollywoodCelebs
सलमान खान की आने वाली फिल्म इन दिनों चर्चा का विषय बानी हुई है. रोज कोई न कोई ऐसी खबर सामने आ ही जाती है. ‘भारत’ को लेकर काफी चर्चा में हैं. इस फिम की शूटिंग कुछ दिनों पहले ही शुरू हुई है. जिसके सेट से दो तस्वीरें अब तक सामने आ चुकी हैं लेकिन अब एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें सलमान का लुक रिवील हो रहा है. सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म से उनकी एक तस्वीर पहले ही आ चुकी है. अब एक और तस्वीर उनसे जुड़ी हुई सामने आई है जिसमें उनका लुक 60 के दशक वाले इंसान जैसा लग रहा है. इस तस्वीर में सलमान की मस्कुलर बॉडी और 60 के दशक वाली हेयर स्टाइल नजर आ रही है.
सलमान के नजर आएंगे 5 अलग-अलग अवतार
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इस फिल्म में सलमान खान को 5 अलग-अलग लुक में दिखाया जाएगा. ये 60 के दशक से शुरू होकर साल 2000 तक के लुक को फिल्म में दर्शाया जाएगा. इन दिनों इस फिल्म की शूटिंग मुंबई के फिल्मीस्तान स्टूडियो में चल रही है. फिल्म की कहानी के लिहाज से सेट भी तैयार किया गया है.